15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political news : गृह मंत्री अमित शाह से मिले बाबूलाल, राज्य के मुद्दों पर हुई चर्चा

मुलाकात के दौरान श्री मरांडी ने गृह मंत्री को प्रदेश भाजपा द्वारा चलाये जा रहे सांगठनिक अभियान की जानकारी दी.

रांची. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने शुक्रवार को नयी दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच राज्य के विभिन्न मुद्दों व सांगठनिक मामलों पर चर्चा की गयी. मुलाकात के दौरान श्री मरांडी ने गृह मंत्री को प्रदेश भाजपा द्वारा चलाये जा रहे सांगठनिक अभियान की जानकारी दी. इसके साथ ही राज्य सरकार के खिलाफ पार्टी द्वारा अलग-अलग मुद्दों पर चलाये गये अभियान को लेकर भी विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने गृहमंत्री अमित शाह को बताया गया कि राज्य सरकार केंद्र प्रायोजित योजनाओं को धरातल पर उतारने में पूरी तरह से विफल रही है.

कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की से मिले प्रदीप बलमुचू, अपनी पुस्तक भेंट की

रांची.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह पूर्व सांसद प्रदीप कुमार बलमुचु ने शुक्रवार को कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की से मुलाकात की. इस दौरान श्री बलमुचु ने कृषि मंत्री को अपनी लिखी पुस्तक झारखंड एक सिंहावलोकन भेंट की. उन्होंने मंत्री को बताया कि यह पुस्तक झारखंड राज्य गठन, झारखंड आंदोलन, झारखंड की संस्कृति, संपदा, वन, पर्यावरण के संरक्षण और औद्योगिक विकास का समाज पर असर सहित राज्य के वर्तमान राजनीतिक हालात पर केंद्रित है. इस पुस्तक में झारखंड के निर्माण से लेकर अब तक की यात्रा का जिक्र किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel