Babulal Marandi: लातेहार में शनिवार सुबह पुलिस और सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली. सुरक्षाबलों और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ में दो इनामी उग्रवादी मारे गये. इनमें 10 लाख का इनामी उग्रवादी जेजेएमपी सुप्रीमो पप्पू लोहरा भी शामिल है. झारखंड के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने पुलिस और सुरक्षाबल की इस सफलता पर प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने इसे केंद्र सरकार और सुरक्षाबलों की सर्जिकल रणनीति का असर बताया है.
छोटे इलाकों में छिपने के लिए मजबूर उग्रवादी- बाबूलाल मरांडी
भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि लातेहार के ईचाबार जंगल में पुलिस और सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में झारखंड जनसंघर्ष मुक्ति मोर्चा (JJMP) के सुप्रीमो पप्पू लोहरा और 5 लाख रुपये के इनामी उग्रवादी सबजोनल कमांडर प्रभात गंझू को ढेर कर दिया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और सुरक्षाबलों की सर्जिकल रणनीति का असर साफ दिख रहा है. उग्रवादी अब सिमट कर छोटे इलाकों में छुपने को मजबूर हैं. झारखंड को नक्सलमुक्त बनाने की दिशा में ये एक और मजबूत कदम है.
लातेहार के ईचाबार जंगल में पुलिस और सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में झारखंड जनसंघर्ष मुक्ति मोर्चा (JJMP) के सुप्रीमो पप्पू लोहरा और ₹5 लाख के इनामी नक्सली सबज़ोनल कमांडर प्रभात गंझू को ढेर कर दिया।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) May 24, 2025
केंद्र सरकार और सुरक्षाबलों की सर्जिकल रणनीति का असर साफ दिख रहा है – नक्सली अब सिमट… pic.twitter.com/tX6WStK3wY
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
एक जवान भी घायल
मालूम हो कि आज सुबह लातेहार में उग्रवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में जिले में आतंक का पर्याय बन चुके झारखंड जनसंघर्ष मुक्ति मोर्चा (जेजेएमपी) के सुप्रीमो पप्पू लोहरा समेत दो नक्सलियों को पुलिस ने मार गिराया. इस दौरान एक जवान के भी घायल होने की सूचना है, जिनका इलाज रांची स्थित राज अस्पताल में चल रहा है. रक्षा राज्य मंत्री संजय संठ ने घायल जवान से अस्पताल पहुंचकर मुलाकात की. उसका हाल-चाल जाना.
इसे भी पढ़ें