31.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Babulal Marandi: लातेहार मुठभेड़ पर बोले बाबूलाल मरांडी- अब छोटे इलाकों में छिपने के लिए मजबूर उग्रवादी

Babulal Marandi: शनिवार सुबह लातेहार में सुरक्षाबलों और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें दो नक्सली मारे गये. पुलिस और सुरक्षाबलों की इस सफलता पर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

Babulal Marandi: लातेहार में शनिवार सुबह पुलिस और सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली. सुरक्षाबलों और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ में दो इनामी उग्रवादी मारे गये. इनमें 10 लाख का इनामी उग्रवादी जेजेएमपी सुप्रीमो पप्पू लोहरा भी शामिल है. झारखंड के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने पुलिस और सुरक्षाबल की इस सफलता पर प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने इसे केंद्र सरकार और सुरक्षाबलों की सर्जिकल रणनीति का असर बताया है.

छोटे इलाकों में छिपने के लिए मजबूर उग्रवादी- बाबूलाल मरांडी

भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि लातेहार के ईचाबार जंगल में पुलिस और सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में झारखंड जनसंघर्ष मुक्ति मोर्चा (JJMP) के सुप्रीमो पप्पू लोहरा और 5 लाख रुपये के इनामी उग्रवादी सबजोनल कमांडर प्रभात गंझू को ढेर कर दिया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और सुरक्षाबलों की सर्जिकल रणनीति का असर साफ दिख रहा है. उग्रवादी अब सिमट कर छोटे इलाकों में छुपने को मजबूर हैं. झारखंड को नक्सलमुक्त बनाने की दिशा में ये एक और मजबूत कदम है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

एक जवान भी घायल

मालूम हो कि आज सुबह लातेहार में उग्रवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में जिले में आतंक का पर्याय बन चुके झारखंड जनसंघर्ष मुक्ति मोर्चा (जेजेएमपी) के सुप्रीमो पप्पू लोहरा समेत दो नक्सलियों को पुलिस ने मार गिराया. इस दौरान एक जवान के भी घायल होने की सूचना है, जिनका इलाज रांची स्थित राज अस्पताल में चल रहा है. रक्षा राज्य मंत्री संजय संठ ने घायल जवान से अस्पताल पहुंचकर मुलाकात की. उसका हाल-चाल जाना.

इसे भी पढ़ें

Basukinath Temple: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का वीडियो वायरल होने पर बासुकीनाथ मंदिर की बढ़ाई गई सुरक्षा, आखिर क्या है वजह

Naxal News: लातेहार में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 15 लाख के इनामी नक्सली पप्पू लोहरा समेत 2 मारे गए

Jharkhand Liquor Scam: IAS विनय चौबे की मेडिकल रिपोर्ट सामने आयी, किडनी फंक्शन में गड़बड़ी से जूझ रहे हैं अधिकार

Rupali Das
Rupali Das
Content Writer at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel