23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हेमंत सोरेन के ED कार्यालय जाने से पहले BJP नेता बाबूलाल मरांडी का झारखंड के सीएम पर बड़ा हमला

मरांडी ने कहा कि 25 साल बाद एक बार फिर अब उनकी पुत्र वधु कोर्ट में यह कहकर सुप्रीम कोर्ट से राहत मांग रही हैं कि उन्होंने राज्यसभा चुनाव में वोट देने कि लिए जो रिश्वत लिया था, उसे सदन के भीतर का ‘काम’ मानकर कानून उन्हें राहत दे.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Jharkhand CM Hemant Soren) को पूछताछ के लिए 17 नवंबर को ईडी (Directorate of Enforcement) के कार्यालय में जाना है. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने सीएम हेमंत सोरेन और उनके परिवार पर बड़ा हमला बोला है. श्री मरांडी ने कहा है कि सोरेन परिवार के हर आदमी को सांसद-विधायक का पद इसलिए चाहिए कि वे घूस लेकर लोकतंत्र के मंदिर (सदन) में गलत काम करें, तो उन्हें कानून से सुरक्षा मिल जाये.

मरांडी ने ट्वीट करके हेमंत सोरेन और उनके परिवार पर साधा निशाना

भाजपा नेता ने हेमंत सोरेन (Hemant Soren) और उनके परिवार पर निशाना साधने के लिए बुधवार को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा कि नरसिंह राव सरकार में घूस लेकर वोट देने वाले शिबू सोरेन (Shibu Soren) ने कोर्ट में यह कहकर अपना बचाव किया था कि उन्होंने घूस तो लिया, पर संसद के अंदर गलत करने की लालच में, इसलिए कानून उन्हें राहत दे.

Also Read: Jharkhand News: हेमंत सोरेन की ईडी के समक्ष पेशी से पहले CM आवास में UPA की अहम बैठक
राज्यसभा चुनाव में वोट देने के लिए ली थी रिश्वत

श्री मरांडी ने कहा कि 25 साल बाद एक बार फिर अब उनकी पुत्र वधु कोर्ट में यह कहकर सुप्रीम कोर्ट से राहत मांग रही हैं कि उन्होंने राज्यसभा चुनाव में वोट देने कि लिए जो रिश्वत लिया था, उसे सदन के भीतर का ‘काम’ मानकर कानून उन्हें राहत दे.


बाबूलाल मरांडी ने सोरेन परिवार को रिश्वतखोर करार दिया

श्री मरांडी ने आगे लिखा है कि ऐसे रिश्वतखोर और दौलत बनाने वाले इस सोरेन परिवार से झारखंड के गरीब-आदिवासियों, मूलवासियों की भलाई की उम्मीद कैसे की जा सकती है. इस परिवार का एक मात्र काम लूट, बेईमानी और रिश्वत लेकर सिर्फ अपने परिवार के लिए बेसुमार जमीन-जायदाद, खान-खदान खरीदना है.

हेमंत सोरेन को ईडी ने भेजा था दूसरा समन

उल्लेखनीय है कि खदान लीज के मामले में ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ऑफिस ऑफ प्रॉफिट के मामले में फंस गये हैं. प्रवर्तन निदेशालय उनके खिलाफ जांच कर रही है. ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए समन किया था, लेकिन व्यस्तता का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री ने ईडी कार्यालय जाने में असमर्थता जतायी थी. इसके बाद ईडी ने 17 नवंबर को आने का दूसरा समन भेजा था.

Also Read: BJP छोड़ JMM में शामिल हुए पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा, CM हेमंत ने किया स्वागत, इनके बारे में जानें
17 नवंबर को ईडी कार्यालय में सीएम से हो सकती है पूछताछ

हालांकि, मुख्यमंत्री ने ईडी से आग्रह किया कि 16 नवंबर को ही उनसे पूछताछ कर ली जाये, लेकिन केंद्रीय जांच एजेंसी ने उनके आग्रह को अस्वीकार कर दिया. सीएम से कहा कि आप 17 नवंबर को ही पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय आयें. उम्मीद जतायी जा रही है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सुबह 11 बजे ईडी के कार्यालय में जायेंगे, जहां केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी उनसे पूछताछ करेंगे.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel