रांची. भाजपा प्रवक्ता अजय शाह ने आरोप लगाया है कि आयुष्मान भारत योजना को झारखंड सरकार बंद करने की तैयारी कर रही है. आयुष्मान भारत योजना का लाभ पूरे देश में जरूरतमंदों को मिल रहा है. श्री शाह पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. प्रवक्ता ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेश के बाद आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना तक निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध करने के लिए नये नियमों का प्रावधान किया गया है. आदेश के अनुसार, अब केवल उन्हीं अस्पतालों को इस योजना के अंतर्गत शामिल किया जायेगा, जो शहरी क्षेत्रों में कम से कम 50 बिस्तर और ग्रामीण क्षेत्रों में न्यूनतम 30 बिस्तर की सुविधा रखते हैं. उन्होंने आशंका जतायी है कि इस आदेश के लागू होने के बाद पूरे झारखंड में मुश्किल से 15 अस्पताल ही ऐसे रह जायेंगे, जो इस योजना का लाभ प्रदान कर पायेंगे. भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि झारखंड सरकार पूरी तरह वित्तीय कुप्रबंधन में फंस चुकी है. स्वास्थ्य विभाग ने जानबूझकर ऐसे नियम बनाये हैं. इससे राज्य के अधिकांश अस्पताल इस योजना से बाहर हो जायेंगे. इससे सरकार को योजना के फंड में कटौती करने का अवसर मिल जायेगा. भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी कह रहे हैं कि उन्होंने छोटे अस्पतालों में कथित भ्रष्टाचार रोकने के लिए नया प्रावधान किया है. लेकिन, सच यह नहीं है. सरकार उन अस्पतालों के नाम और उन पर की गई कार्रवाई की जानकारी सार्वजनिक करे. यह निर्णय बड़े कॉरपोरेट अस्पतालों को लाभ पहुंचाने के लिए किया गया है. सरकार का यह फैसला जन विरोधी है. यह झारखंड के लाखों जरूरतमंद मरीजों के हितों के खिलाफ है. मौके पर मीडिया सह-प्रभारी अशोक बड़ाईक भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है