मैक्लुस्कीगंज. लपरा पंचायत सचिवालय परिसर में सीएसआइआर सीमैप, फ्लोरीकल्चर मिशन फेज-2 के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से निदेशक डॉ. प्रबोध कुमार त्रिवेदी, फ्लोरीकल्चर मिशन के अध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार वर्मा व सीएसआईआर सीमैप के विशेषज्ञ आशीष सिंह उपस्थित थे. पंचायत के नावाडीह, लपरा हेसालौंग आदि जगहों से आये महिलाओं व ग्रामीणों को गेंदा, गुलाब सहित सुगंधित एवं औषधीय गुणों वाले पौधों की वैज्ञानिक खेती, बाजार में इनकी संभावनाओं तथा भविष्य में किसानों की आय दोगुनी करने की तकनीकों पर विस्तार से बताया. उन्होंने प्रशिक्षित किसानों के बीच गेंदा, गुलाब व औषधीय पौधों का वितरण करने की बात भी कही है. इस अवसर पर लपरा पंचायत की मुखिया पुतुल देवी, किसान प्रभात कुमार गिरि, पंचम लोहरा, रुक्मणी देवी, पूजा देवी, राजेश सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

