17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपदा में अवसर ! ऑटो व टैक्सी वालों ने मचा रखी है लूट, रेलवे स्टेशन से बूटी मोड़ तक 600 रूपये, गुमला के लिए 2500

विभिन्न इलाकों में जानेवाले लोगों से भी मनमाना किराया लिया गया. रांची रेलवे स्टेशन से बूटी मोड़ तक के लिए एक यात्री से 600 रुपये तक वसूले. साथ ही जिला प्रशासन द्वारा तय संख्या से अधिक यात्रियों को भी वाहन में बैठाया. स्टेशन से बाहर निकले यात्रियों के पास दूसरा कोई विकल्प नहीं था. मजबूरी में ज्यादा किराया दे कर वे लोग अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए.

Ranchi Auto Fare list 2021, Jharkhand Lockdown News Today रांची : कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से राज्य में लागू ‘स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह’ में रविवार से सख्ती बढ़ा दी गयी है. नियमानुसार, इस दौरान ई-पास वाले वाहन ही सड़क पर चल सकते हैं. रांची रेलवे स्टेशन से चलनेवाले ऑटो और टैक्सी चालकों ने रविवार को इस नियम का जम कर फायदा उठाया. इन लोगों ने विभिन्न ट्रेनों से रांची आनेवाले यात्रियों से तीन से चार गुना ज्यादा किराया वसूल किया.

विभिन्न इलाकों में जानेवाले लोगों से भी मनमाना किराया लिया गया. रांची रेलवे स्टेशन से बूटी मोड़ तक के लिए एक यात्री से 600 रुपये तक वसूले. साथ ही जिला प्रशासन द्वारा तय संख्या से अधिक यात्रियों को भी वाहन में बैठाया. स्टेशन से बाहर निकले यात्रियों के पास दूसरा कोई विकल्प नहीं था. मजबूरी में ज्यादा किराया दे कर वे लोग अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए.

कुछ यात्रियों ने पार्किंग के पास खड़े पुलिस के जवानों से अधिक किराया वसूले जाने की शिकायत की, लेकिन उन्हें जवाब मिला : हम कुछ नहीं कर सकते. वहीं, ऑटो व टैक्सी चालकों का कहना था कि दूसरी तरफ से पैसेंजर नहीं मिलेंगे, इसलिए पहले से ज्यादा पैसा ले रहे हैं.

कहां से कितना किराया

रांची स्टेशन से हिनू 500 रुपये

रांची स्टेशन से डोरंडा 400 रुपये

रांची स्टेशन से बूटी मोड़ 600 रुपये

रांची स्टेशन से पिस्का मोड़ 800 रुपये

स्टेशन से आइआइटी स्टैंड 800 रुपये

रांची स्टेशन से हरमू 500 रुपये

रांची स्टेशन से रातू रोड 600 रुपये

रांची स्टेशन से गुमला 2500 रुपये

रांची स्टेशन से बसिया 2500 रुपये

रांची स्टेशन से खूंटी 2000 रुपये

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें