वरीय संवाददाता, रांची. युवती के अपहरण का प्रयास करने के आरोप में रविवार की शाम एक ऑटो चालक को पंडरा ओपी की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. युवती के शोर मचाने पर उसे इटकी रोड के एलएन मिश्रा कॉलोनी के समीप से गिरफ्तार किया गया. युवती के बयान पर ऑटो चालक के खिलाफ रविवार की देर रात प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जानकारी के अनुसार रामगढ़ की रहने वाली युवती रातू चट्टी जाने के लिए रातू रोड से उक्त ऑटो पर सवार हुई थी. ऑटो पर अन्य लोग भी सवार थे. धीरे-धीरे सभी सवारी उतरते चले गये. इसके बाद पिस्का मोड़ के आगे आइटीआइ के पास अंतिम सवारी उतर गया. अब ऑटो में केवल युवती बच गयी थी. युवती को लेकर ऑटो चालक रातू की जगह कटहल मोड़ की ओर जाने लगा. युवती पहले भी रातू चट्टी आयी थी, इसलिए उसे रास्ता याद था. जब युवती ने कहा कि आप गलत रास्ते से जा रहे हैं, तो ऑटो चालक ने उससे कहा कि मेरा एक सामान आइटीआइ के आगे एक जगह पर रखा हुआ है. उसे लेने के बाद मैं रातू चलूंगा. इस बीच ऑटो चालक एलएन मिश्रा कॉलोनी के समीप सुनसान जगह पर जब ऑटो को रोकने लगा, तो युवती ने शोर मचा दिया. शोर सुन कर वहां काफी लोग जमा हो गये. इसके बाद ऑटो चालक को पकड़ कर हल्की धुनाई करने के बाद पंडरा पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ऑटो चालक को गिरफ्तार कर युवती के साथ थाना पहुंची.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है