रांची. लालपुर थाना की पुलिस ने युवती से दुष्कर्म का प्रयास और मारपीट के आरोप में गिरफ्तार युवक अमजद अली को शनिवार की शाम न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. आरोपी युवक मूल रूप से पश्चिमी चंपारण जिला के ग्राम पुरैनिया का रहने वाला है. उसके खिलाफ गिरिडीह की रहने वाली युवती ने केस दर्ज कराया है. पुलिस के अनुसार युवती ने जानकारी दी है कि वह युवक को पिछले करीब चार वर्षों से जानती थी. आरोपी युवक बिहार से रांची आने के बाद लालपुर थाना क्षेत्र स्थित होटल आदित्य में ठहरा हुआ था. यहां उसने युवती को मिलने के लिए बुलाया था. लेकिन शुक्रवार की देर रात अचानक आरोपी युवक उससे दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. जब इस बात का विरोध युवती ने किया, तब आरोपी युवती के साथ मारपीट करने लगा. जिस कारण होटल में हंगामा की स्थिति उत्पन्न हो गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची और आरोपी युवक को हिरासत में लेकर थाना आ गयी. शनिवार को युवती ने पूरे घटना की लिखित रूप से शिकायत लालपुर थाने में की. इसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है