7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : सहायक वन संरक्षक पीटी का रिजल्ट जारी, 1110 सफल

मुख्य परीक्षा छह, सात, आठ व नौ फरवरी 2026 को होगी.

रांची.

झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने झारखंड सहायक वन संरक्षक के 78 पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) का रिजल्ट जारी कर दिया है. कुल 1110 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये हैं. परीक्षा 13 जुलाई को ली गयी थी. रांची के 34 केंद्रों पर लगभग 16 हजार विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. आयोग ने 25 जुलाई को पीटी का मॉडल उत्तर जारी किया था. इसके बाद 26 अगस्त, 13 अक्तूबर, 12 नवंबर व 25 नवंबर को संशोधित मॉडल उत्तर जारी किया. मुख्य परीक्षा छह, सात, आठ व नौ फरवरी 2026 को होगी. मुख्य लिखित परीक्षा 1200 अंकों की होगी तथा 150 अंकों का साक्षात्कार लिया जायेगा. मुख्य परीक्षा में सामान्य हिंदी 50 अंक व सामान्य अंग्रेजी 50 अंकों की होगी. इसके अलावा सामान्य अध्ययन पेपर वन 200 अंक व पेपर टू 200 अंक के होंगे. इसी प्रकार वैकल्पिक विषय वन के तहत पेपर वन 200 अंक व पेपर टू 200 अंक तथा वैकल्पिक विषय टू के तहत पेपर वन 200 अंक व पेपर टू 200 अंक के होंगे. प्रत्येक पेपर में उत्तर लिखने के लिए तीन-तीन घंटे का समय दिया जायेगा. मेरिट लिस्ट सामान्य अध्ययन एवं वैकल्पिक विषय में तथा साक्षात्कार में प्राप्त अंक के योग के अनुसार तैयार किया जायेगा. अभ्यर्थी को किन्हीं दो वैकल्पिक विषय का चयन करना होगा, जिसकी परीक्षा ली जायेगी. दोनों वैकल्पिक विषय में दो-दो पत्र होंगे. भाषा को छोड़ कर सभी विषयों के उत्तर हिंदी या अंग्रेजी में दिये जा सकेंगे. मुख्य लिखित परीक्षा का सामान्य हिंदी एवं सामान्य अंग्रेजी पेपर क्वालिफाइंग प्रकृति का होगा. इसके लिए अर्हतांक 30 होगा, इसके अंक लिखित परीक्षा के कुल प्राप्तांक में नहीं जोड़े जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel