23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News: विवि और कॉलेज के शिक्षकों से नेशनल अवार्ड के लिए मांगे गये आवेदन

झारखंड के विवि और कॉलेजों के शिक्षकों से राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए नौ जुलाई तक नामांकन आमंत्रित किये गये हैं.

रांची. झारखंड के विवि और कॉलेजों के शिक्षकों से राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए नौ जुलाई तक नामांकन आमंत्रित किये गये हैं. उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करनेवाले शिक्षक राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल के माध्यम से नौ जुलाई तक आवेदन/नोमेशन कर सकते हैं. चयनित शिक्षक को पांच सितंबर 2025 को नयी दिल्ली में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा.

राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए अलग-अलग कैटेगरी

यूजीसी के सचिव प्रो मनीष जोशी ने कहा है कि राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए अलग-अलग कैटेगरी रखी गयी है, जिसमें कुल 35 पुरस्कार शामिल हैं. उच्च व तकनीकी शिक्षण संस्थान के तहत 25 पुरस्कार के लिए तीन सब-कैटेगरी रखी गयी हैं. इनमें कैटेगरी एक में इंजीनियरिंग व टेक्नोलॉजी तथा आर्किटेक्चर को रखा गया है, जबकि कैटेगरी दो में प्योर साइंस है, जिसमें गणित, फिजिकल साइंस, बायोलॉजिकल साइंस, केमिकल साइंस, मेडिसीन व फार्मेसी शामिल हैं. कैटेगरी तीन में आर्ट्स व सोशल साइंस, ह्यूमैनिटीज, लैंग्वेज, लीगल स्टडीज, कॉमर्स तथा मैनेजमेंट विषय शामिल हैं.

पॉलिटेक्निक संस्थान के लिए अलग कैटेगरी, मिलेंगे 10 पुरस्कार

इसी प्रकार पॉलिटेक्निक संस्थान के लिए अलग कैटेगरी रखी गयी है. इसमें कुल 10 पुरस्कार शामिल किये गये हैं. इस पुरस्कार के तहत प्रति शिक्षक को एक मेडल, सर्टिफिकेट तथा 50 हजार रुपये नकद पुरस्कार मिलेंगे. अवार्ड के लिए नॉमिनी को विवि, कॉलेज और संस्थान में नियमित रूप से नियुक्त होना आवश्यक होगा. उनके पास स्नातक/स्नातकोत्तर में कम से कम पांच वर्ष का पूर्णकालिक शिक्षण अनुभव होना चाहिए. उम्र सीमा 55 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. इस अवार्ड के लिए कुलपति, निदेशक और प्राचार्य आवेदन नहीं कर सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel