10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अगर जान ली ये काम की बात तो झारखंड में बिना किसी झंझट के बन जाएंगे आंगनबाड़ी सेविका, बस इन दस्तावेजों को रखें साथ

Anganwadi Workers Jharkhand: झारखंड में आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका का चयन मेरिट के आधार पर होता है. बस आपके पास 10वीं, 12वीं के उत्तीर्णता प्रमाण पत्र के अलावा स्थानीय प्रमाण पत्र समेत कई चीजों का रहना बेहद जरूरी है.

रांची : झारखंड में आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृड़ करने में बड़ी भूमिका अहम भूमिका निभाती हैं. वे 0 से 6 साल तक के बच्चों के लिए पोषण और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करती हैं. साथ ही गर्भवती महिलाओं को प्रसव से पूर्व देखभाल के साथ साथ टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच की जांच करती है. गांव में रहने वाले कई लोग सेवा भाव से इस काम करना चाहते हैं. लेकिन जानकारी के अभाव में वह इसके चयन प्रक्रिया को नहीं जानते हैं. इसके लिए क्या योग्यता है ? किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है ? इन सारी बातों से अनजान हैं. आज हम इन सारी बातों से आपको रू-ब-रू करावायेंगे.

कैसे होता है आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका का चयन

आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका का चयन मेरिट के आधार पर होता है. इसके लिए आपको न किसी प्रकार की लिखित परीक्षा देनी होती है और न ही इंटरव्यू. सेविका और सहायिका के चयन की बात करें तो इसके लिए 25 अंक निर्धारित किये गये हैं. इनमें आपकी शैक्षणिक योग्यता के लिए 10 अंक निर्धारित है. साथ ही आवेदक महिला की दो बेटी होने पर 2 अंक, ओबीसी/एसटी/एससी जाति से संबंधित उम्मीदवार है तो इसके लिए 2 अंक तय किया गया है. विकलांगता पर 2 अंक मिलता है. लेकिन इन सबके साथ साथ अगर कोई महिला किसी स्कूल में नर्सरी की टीचर हैं, और उनके काम किये हुए 10 महीने या इससे अधिक हो चुके हैं तो इसके लिए अलग से 3 अंक निर्धारित हैं.

Also Read: झारखंड में आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए खुशखबरी, नियमावली बनाने की चल रही प्रक्रिया, जानें क्या है उनकी मांग

क्या है आवश्यक योग्यताएं

आंगनबाड़ी सेविका या सहायिका के लिए आवेदन करने वाली महिलाओं को झारखंड का स्थानीय निवासी होने के साथ साथ 18 से 35 वर्ष के बीच होना चाहिए. इसके अलावा सेविका के लिए 12 वीं पास और सहायिका के लिए 10वीं पास होना जरूरी है.

किन किन दस्तावेजों की पड़ती है जरूरत

  • स्थानीय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • इनकम सर्टिफिकेट
  • बैंक पासबुक
  • आधार कार्ड
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र

Also Read: रांची में आयोजित वायु सेना के एयर शो की हैरतअंगेज करतब देख रह जाएंगे हैरान, तस्वीरों में देखें इसकी झलकियां

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel