10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज पाकुड़ में मंईयां योजना का शुभारंभ करेंगे सीएम

प्रत्येक प्रमंडल में कार्यक्रम आयोजित कर राशि हस्तांतरित की जायेगी

पहले चरण में 57 हजार महिलाओं के खाते में भेजी जायेगी राशिप्रत्येक प्रमंडल में कार्यक्रम आयोजित कर राशि हस्तांतरित की जायेगी

रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रक्षा बंधन के ठीक एक दिन पहले 18 अगस्त को पाकुड़ की 57120 महिलाओं के खाते में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि (एक-एक हजार रुपये) हस्तांतरित कर योजना का शुभारंभ करेंगे. इसके लिए पाकुड़ में समारोह का आयोजन किया गया है, जिसमें सीएम हेमंत सोरेन शामिल होंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन प्रमंडलवार कार्यक्रम आयोजित कर झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि हस्तांतरित करेंगे. 21 अगस्त को वह पलामू प्रमंडल के जिलों से निबंधित महिलाओं के खाते में राशि हस्तांतरित करेंगे. महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से बताया गया कि अब तक निबंधित और सत्यापित हो चुकी महिलाओं के खाते में 31 अगस्त तक राशि हस्तांतरित हो जायेगी. इसके बाद प्रत्येक माह की 15 तारीख को मंईयां योजना की राशि हस्तांतरित की जायेगी.

सतत चलने वाली योजना, हमेशा होता रहेगा निबंधन

विभाग के सचिव मनोज कुमार ने बताया कि योजना को लेकर कुछ भ्रांति फैलायी जा रही है. जबकि यह सतत चलनेवाली योजना है. जो युवती अभी 20 वर्ष की है और जब वह 21 वर्ष की हो जायेगी तो वह भी निबंधन करा सकती है. यानी निबंधन की प्रक्रिया हमेशा चलती रहेगी और राशि भी उसी के अनुरूप खातों में हस्तांतरित होती रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें