19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमित शाह ने जारी किया BJP का घोषणा पत्र, बोले- ये सरकार बदलने का नहीं, भविष्य सुरक्षित करने का चुनाव

अमित शाह ने बीजेपी का घोषणा पत्र जारी कर दिया है. पार्टी ने इसे संकल्प पत्र का नाम दिया है. मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री ने हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर हमला बोला.

रांची : बीजेपी का घोषणा पत्र जारी हो गया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत प्रदेश के सभी आलाकमान ने इसे रविवार को रांची के रेडिशन ब्लू जारी से जारी किया. पार्टी ने इसे संकल्प पत्र का नाम दिया है. इस मौके पर अमित शाह ने कहा कि ये चुनाव केवल सरकार बदलने का चुनाव नहीं है, बल्कि झारखंड का भविष्य सुरक्षित करने का चुनाव है. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए पूछा कि ये यहां की जनता को तय करना है कि आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई सरकार चाहिए या विकास के रास्ते पर चलती हुई मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार चाहिए. आपको घुसपैठ कराकर झारखंड की अस्मिता को खतरे में डालने वाली सरकार चाहिए या परिंदा भी पर न मार सके ऐसी सरहद की सुरक्षा करने वाली भाजपा सरकार चाहिए.

अमित शाह बोले- बेरोजगारी और पेपर लीक से त्रस्त युवा अपना भाजपा के साथ भविष्य ढूंढ रहे हैं

अमित शाह ने कहा कि बेरोजगारी और पेपर लीक से त्रस्त युवा आज भाजपा के साथ अपना भविष्य ढूंढ रहे हैं. भ्रष्टाचार से गरीबों के हक का धन अपने चेले-चपाटों में बांटने वाली सरकार की जगह गरीब का कल्याण करने वाली सरकार को झारखंड की जनता ढूंढ रही है, इसलिए भाजपा आज एक चुनावी संकल्प पत्र लेकर आई है.

अमित शाह ने हेमंत सोरेन पर बोला हमला

अमित शाह ने हेमंत सोरेन पर हमला बोलते हुए कहा कि आज आप जिस कांग्रेस और राजद की गोद में बैठ गये हैं, मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं कि 2004-14 के बीच UPA सरकार के दौरान झारखंड को सिर्फ 84 हजार करोड़ रुपया दिया गया था, जबकि मोदी जी ने 2014-24 के बीच में 3 लाख 8 हजार करोड़ रुपया दिया है. उन्होंने आगे कहा कि हेमंत सोरेन सरकार के दौरान झारखंड में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में 29 प्रतिशत की वृद्धि है और बलात्कार के मामलों में 42 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

Also Read: झारखंड में पहली बार BJP-JMM दोनों गठबंधन आमने-सामने, किसी भी पार्टी को अबतक नहीं मिला बहुमत

अमित शाह ने बंग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर हेमंत सरकार को जमकर घेरा

अमित शाह ने इस दौरान बंग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर हेमंत सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने घुसपैठियों को पनाह दी है. घुसपैठियों में उनको अपना वोट बैंक दिखाई देता है. इस राज्य में घुसपैठियों की वजह से ​आदिवासियों की संख्या घट रही है, डेमोग्राफी बदल रही है और यहां की सरकार अपनी धुन में मस्त है. मैं आपसे वादा करता हूं कि भाजपा सरकार आएगी, तो घुसपैठियों को झारखंड से बाहर निकालेगी. असम में भाजपा सरकार आई और आज असम में घुसपैठ बंद हो गई है. हम रोटी, बेटी और माटी तीनों का संरक्षण करेंगे.

पार्टी ने पंच प्रण पहले ही कर दिया था जारी

गौरतलब है कि पार्टी ने पंचप्रण पहले ही जारी कर दिया है. इसमें सरकार बनते के साथ गोगो दीदी योजना और लक्ष्मी जोहार योजना शुरू करने की बात कही गयी है. इसके अलावे 5 लाख स्वरोजगार के अवसर देने के साथ ही 2.87 लाख खाली पदों के निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से भरने की बात कही गयी है. साथ ही साथ घर निर्माण करने के लिए मुफ्त बालू उपलब्ध कराने की बात है.

Also Read: CM Hemant का PM Modi के नाम खुला पत्र, कहा- बकाया राशि लौटाएं, झारखंड के विकास के लिए आवश्यक

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel