वरीय संवाददाता, रांची. 800 करोड़ रुपये के जीएसटी घोटाला के आरोपी अमित गुप्ता को इडी ने तीन दिनों की रिमांड पर लिया है. पांच जून तक वह इडी की रिमांड पर रहेगा. इससे पहले पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश की अदालत में इडी की ओर से रिमांड पर लेने के लिए आवेदन विशेष लोक अभियोजक अतीश कुमार ने दिया और रिमांड की मांग की थी. घोटाले के केस में इडी ने पूर्व में अमित गुप्ता को गिरफ्तार किया था. अनुसंधान के दौरान नये तथ्य आने पर इडी ने अमित गुप्ता को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है. यह कार्रवाई फर्जी जीएसटी चालान रैकेट की जांच के तहत की गयी है, जिसमें 14,325 करोड़ रुपये के फर्जी इनवॉइस के जरिये 800 करोड़ रुपये से अधिक के इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) की अवैध दावेदारी का खुलासा हुआ है. गौरतलब है कि इडी ने मई 2025 में रांची, जमशेदपुर और कोलकाता में नौ स्थानों पर छापेमारी की थी, जिसके बाद अमित गुप्ता, शिवकुमार देवड़ा और मोहित देवड़ा को गिरफ्तार किया गया था. इन्हें 10 मई को पीएमएलए (मनी लाउंड्रिंग रोकथाम अधिनियम) की विशेष अदालत में में पेश किया गया, जहां से इन्हें जेल भेज दिया गया था. इडी ने इस मामले में शेल कंपनियों के 10 बैंक खातों में जमा 60 लाख रुपये भी जब्त किये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है