विशेष संवाददाता, रांची. कांटाटोली फ्लाइओवर के नीचे बनी दुकानों का आवंटन इस माह कर दिया जायेगा. इसकी तैयारी की जा रही है. जुडको ने फ्लाइओवर का निर्माण कराया है. इसके बाद दुकानों के आवंटन की जिम्मेवारी रांची नगर निगम को दी गयी है. ऐसे में निगम की ओर से इसकी प्रक्रिया जा रही है. जानकारी के मुताबिक कांटाटोली की ओर व बहू बाजार के पास दोनों रैंप के नीचे कुल 64 दुकानें बनायी गयी हैं. अभी दुकानों में शटर नहीं लगाया गया है न ही फिनिशिंग का काम किया गया है. जल्द ही यह कार्य भी किया जायेगा. वहीं यह तय किया गया है कि फ्लाइओवर निर्माण के दौरान प्रभावित दुकानदारों को प्राथमिकता के आधार पर यहां दुकानें दी जायेंगी. हाल में बहू बाजार के कई दुकानदार निगम पहुंचे थे. बताया था कि भू-अर्जन के दौरान उनकी दुकानें नहीं बची है. मामूली सा जगह रह गया है. इसमें दुकान चलाना मुश्किल है. ऐसे में जल्द से जल्द दुकान का आवंटन किया जाये. निगम के अपर प्रशासक संजय कुमार ने बताया कि जल्द ही सारे दुकान आवंटित कर दिये जायेंगे. आवंटन में सरकार की गाइडलाइन को भी देखा जायेगा. साथ ही प्रभावितों को प्राथमिकता दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है