रांची. सिरमटोली फ्लाइओवर की क्वालिटी को लेकर किये जा रहे सारे टेस्ट पूरे हो गये हैं. रेलवे लाइन के ऊपर केबल स्टे ब्रिज को लेकर चार दिनों तक हुई लोड टेस्टिंग सफल रही. करीब 300 टन वजन के साथ केबल स्टे ब्रिज का टेस्ट किया गया. पथ निर्माण विभाग के साथ ही रेलवे व एलएंडटी की संयुक्त टीम ने इसकी जांच की. अब फ्लाइओवर को उदघाटन का इंतजार है. मुख्यमंत्री सह विभागीय मंत्री हेमंत सोरेन से हरी झंडी मिलने पर इसका उदघाटन किया जायेगा. इसके बाद इसे आम लोगों के लिए चालू कर दिया जायेगा.
एनएसवी जांच भी की गयी
इसके अलावा फ्लाइओवर पर एनएसवी (नेटवर्क सर्वे ह्वीकल) जांच भी करायी गयी. इसमें सेंसर युक्त वाहन द्वारा सड़क की क्वालिटी की जांच की गयी. यह देखा गया कि सड़क कहीं भी अप-डाउन तो नहीं है. इसके अलावा पर्यावरण टेस्ट, रोड सेफ्टी टेस्ट आदि भी कराये गये. फ्लाइओवर को लेकर सारा टेस्ट सफल रहा. इस तरह अब किसी तरह की टेस्ट की जरूरत नहीं है. यह पाया गया कि फ्लाइओवर व केबल स्टे ब्रिज का निर्माण मानक का अनुरूप हुआ है. अब फ्लाइओवर पूरी तरह तैयार हो गया है. नेपाल हाउस रोड, मेकन चौक व सिरमटोली की ओर के रैंप से होकर वाहनों का आवागमन सामान्य रूप से हो सकता है. फ्लाइओवर वाहनों के परिचालन को लेकर तैयार है. वहीं, अब रेलवे से ब्लॉक की भी जरूरत नहीं है. रेलवे लाइन के ऊपर सारे कार्य पूर्ण करा लिये गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

