रांची. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि रिनपास रांची की पहचान है. यहां वैसे लोगों का इलाज होता है, जिनको कोई नहीं पूछता है. इस संस्थान को जो सम्मान मिलना चाहिए था, वह दिलायेंगे. मंत्री सोमवार को संस्थान परिसर में आयोजित वार्षिक खेलकूद समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि सेवा भावना से काम करें. स्वास्थ्य विभाग टीम वर्क से काम कर रहा है. तीन साल में स्वास्थ्य व्यवस्था में काफी बदलाव हुआ है. हम लोगों के दिलों तक पहुंचने का काम कर रहे हैं. यहां के सभी पुराने भवन को गिराकर नया भवन बनाया जायेगा. इस संस्था को अच्छी तरह चलायेंगे. समारोह में मरीज, विद्यार्थी और कर्मियों के बीच कई तरह की खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गयी.
100वें साल पर होगा भव्य कार्यक्रम
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि संस्थान का 100वां साल पूरा होने जा रहा है. इस मौके पर भव्य समारोह का आयोजन होना चाहिए. तीन-चार दिनों का कार्यक्रम सितंबर में कराया जाना चाहिए. किसी भी संस्थान का 100 साल पूरा होना उपलब्धि है.
राज्य का गौरव है रिनपास
कांके के विधायक सुरेश बैठा ने कहा कि रिनपास राज्य का गौरव है. इसको और बढ़ाने की जरूरत है. इसके लिए जो भी सहयोग होगा, किया जायेगा. इसके लिए मिलजुल कर काम करने की जरूरत है. संस्थान की निदेशक डॉ जयति सिमलई ने अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम में अपोलो अस्पताल के सईद अंसारी, पूर्व निदेशक डॉ अमूल रंजन सिंह, डॉ अशोक प्रसाद, डॉ अशोक कुमार नाग, डॉ विनोद, डॉ मनीषा किरण, डॉ सिद्धार्थ सिन्हा, डॉ अभिषेक, डॉ पीके सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है