रांची. दक्षिण-पूर्व रेलवे के तत्वावधान में आयोजित 82वीं अखिल भारतीय रेलवे पुरुष हॉकी के दूसरे दिन ईस्ट-कोस्ट रेलवे ने रेल व्हील फैक्टरी को 5-1 के अंतर से हराया. ईस्ट-कोस्ट रेलवे की ओर से सुनील टोप्पो (17वें, 49वें और 58वें मिनट) ने हैट्रिक समेत तीन गोल किये. उनके अलावा सुबोध तिर्की (नौवें) और प्रकाश बारला (48वें मिनट) ने एक-एक गोल किया. रेल व्हील फैक्टरी की ओर से एकमात्र गोल मैच के 14वें मिनट में अरुण रवि कुमार ने किया. इससे पूर्व डॉ ब्रजेश साहू, सोमेन राउत और अन्य अधिकारियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच शुरू करवाया. बुधवार को तीन मुकाबले होंगे. दिन के पहले मैच में सेंट्रल रेलवे व नॉर्थ-वेस्ट रेलवे की भिड़ंत होगी. दूसरे मैच में साउथ-ईस्ट रेलवे और इंटीग्रल कोच फैक्टरी, जबकि तीसरे मैच में रेल कोच फैक्टरी और नॉर्थ-सेंट्रल रेलवे की टीमें आमने-सामने होंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है