रांची. दक्षिण-पूर्व रेलवे (दपू रेलवे) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 82वीं ऑल इंडिया रेलवे पुरुष हॉकी चैंपियनशिप में तीसरा स्थान हासिल किया. चैंपियनशिप में दपू रेलवे ने 20 साल बाद कांस्य पदक जीता. चैंपियनशिप का खिताब साउथ-सेंट्रल रेलवे ने जीता. फाइनल में उसने नॉर्दर्न रेलवे को हराया. तीसरे स्थान के लिए खेले गये मैच में दपू रेलवे ने पश्चिम रेलवे को 5-3 से पराजित किया. दपू रेलवे की ओर से अमनदीप लकड़ा ने दो, जबकि सुनील जोजो, सुनील एक्का और मनोहर मुंडू ने एक-एक गोल किये. टीम की सफलता पर सेरसा-जीआरसी के प्रेसिडेंट सीता राम सिंकू, सुनील साहू, निशांत कुमार, आशुतोष कुमार सिन्हा और सचिव ओम प्रकाश ठाकुर ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

