रांची. रामनवमी के पावन अवसर पर राजधानी रांची का अलबर्ट एक्का चौक रविवार को आस्था, उल्लास और उमंग का केंद्र बन गया. जय श्रीराम के जयकारों से पूरा इलाका गूंज उठा. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर चेहरा रामभक्ति में डूबा नजर आया. शहर के विभिन्न इलाकों से निकली शोभायात्राएं धीरे-धीरे अलबर्ट एक्का चौक पहुंचीं, जहां श्रद्धालुओं ने परंपरागत वेशभूषा में करतब दिखाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. किसी के हाथ में तलवार थी, तो कोई भाले के साथ लहराता झंडा लेकर आगे बढ़ रहा था. रामभक्तों की टोली जब चौक पर पहुंची, तो माहौल भक्तिमय हो उठा. बड़े-बड़े झंडों के साथ जैसे ही युवा चौक में दाखिल हुए, लोगों की निगाहें थम गयीं. बच्चों में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. कोई अपने पिता के कंधे पर चढ़कर झंडा देख रहा था, तो कोई ठेले पर चढ़कर झलक पाने को बेताब था.
हर लम्हा कैमरे में कैद
स्मार्टफोन से लैस युवाओं ने इस भव्य दृश्य को कैमरे में कैद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. हर कोई इस अद्भुत अनुभव को संजो लेने को आतुर दिखा. शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. स्थानीय प्रशासन और आयोजकों ने मिलकर श्रद्धालुओं के स्वागत और सुचारू संचालन की व्यापक व्यवस्था की थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

