रांची. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मंगलवार को आजसू छात्र संघ का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बबलू महतो के नेतृत्व में राजभवन में मिला. उन्हें राज्य के विभिन्न विवि से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया. विवि में पांच वर्षों से लंबित छात्र संघ चुनाव कराने, झारखंड ओपेन यूनिवर्सिटी व झारखंड रक्षा शक्ति विवि को स्थायी परिसर दिलाने, विनोबा भावे विवि, विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विवि तथा नीलांबर-पीतांबर विवि में जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषाओं की पढ़ाई शुरू कराने की मांग की. बताया कि विवि के कई विभागों व कॉलेजों में शिक्षक व विभागाध्यक्ष नियमित कक्षाएं नहीं ले रहे हैं. प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से स्थायी कुलपति की नियुक्ति, विवि में महिला छात्रावास का निर्माण, शिक्षकों की नियमित नियुक्ति, जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल में बबलू महतो, पीयूष चौधरी, रवि रोशन, संदीप यादव, इशू गुप्ता, अनुष्का सिन्हा, राज मजूमदार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है