रांची. आजसू पार्टी का बलिदान दिवस समारोह रविवार को खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में होगा. समारोह को लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है. कार्यक्रम स्थल पर विशाल स्टेज बनाये गये हैं. शहर में कई जगहों पर पार्टी के झंडे लगाये गये हैं. जगह-जगह बैनर भी लगाये गये हैं. कार्यक्रम में भाग लेने के लिए राज्य के सभी प्रखंडों से पार्टी नेता व कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं. छात्रों व युवाओं का भी जुटान होगा.
लोगों के बैठने से लेकर कई तरह की सुविधाएं
मीडिया संयोजक परवाज खान ने बताया कि रांची, संताल परगना, पलामू, कोल्हान, हजारीबाग, रामगढ़, धनबाद, गिरिडीह, लोहरदगा आदि इलाके से लोग कार्यक्रम में पहुंचेंगे. पश्चिम बंगाल व ओडिशा के भी कार्यकर्ता कार्यक्रम में भाग लेंगे. यहां आनेवाले लोगों के बैठने से लेकर कई तरह की सुविधाएं की गयी हैं. शहर के विभिन्न इलाकों से मोटरसाइकिल जुलूस की शक्ल में कार्यकर्ता खेलगांव पहुंचेंगे. समारोह को पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो, सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विधायक निर्मल महतो आदि संबोधित करेंगे.
सरकार के क्रियाकलापों पर चर्चा की जायेगी
इस कार्यक्रम में सरकार के क्रियाकलापों पर चर्चा की जायेगी. साथ ही जनमानस की समस्याओं के समाधान पर बातें होंगी. समारोह में आजसू पार्टी के कार्यकर्ता झारखंड आंदोलन के अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प भी लेंगे. मौके पर शहीदों के बलिदान को याद करके उन्हें श्रद्धांजलि दी जायेगी. साथ ही झारखंड नव निर्माण का संकल्प लिया जायेगा. समारोह में झारखंड की वर्तमान स्थिति, पेसा कानून के कार्यान्वयन, राज्य की वित्तीय स्थिति आदि मुद्दों पर भी चर्चा होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

