12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political news : स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर आजसू पार्टी ने की बैठक

पार्टी ने इस कार्यक्रम को बलिदान दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. राजधानी के खेलगांव स्थित टाना भगत इंडोर स्टेडियम में मुख्य समारोह होगा.

रांची.

आजसू पार्टी 22 जून को स्थापना दिवस मनायेगी. पार्टी ने इस कार्यक्रम को बलिदान दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. राजधानी के खेलगांव स्थित टाना भगत इंडोर स्टेडियम में मुख्य समारोह होगा. शुक्रवार को पार्टी के महानगर के पदाधिकारियों ने तैयारी को लेकर बैठक की. बैठक में पार्टी के केंद्रीय नेता प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि बलिदान दिवस समारोह में पूरे राज्य के 264 प्रखंडों से कार्यकर्ता खेलगांव पहुंचेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महानगर कार्यकर्ताओं पर बड़ी जवाबदेही है. झारखंड आंदोलन में आजसू की अहम भूमिका रही है. बलिदान दिवस पर आजसू कार्यकर्ता झारखंड आंदोलन के अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लेंगे. महानगर अध्यक्ष ज्ञान सिन्हा ने कहा कि स्थापना दिवस समारोह ऐतिहासिक होगा. पूरे शहर को झंडा-बैनर से सजाया जायेगा. बैठक में पार्टी नेता परवाज खान, बनमाली मंडल, रमेश गुप्ता, बिरेंद्र प्रसाद, राकेश सिंह, जय श्रीवास्तव, देवाशीष चट्टोराज, सज्जाद अंसारी, अमित वर्मा, अभिषेक त्रिवेदी आदि शामिल हुए.

हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष ने सीएम के प्रति आभार जताया

रांची.

हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रति आभार प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि बोर्ड को अब हर वर्ष तीन करोड़ रुपये का अनुदान मिलेगा. इससे बोर्ड के कामकाज को गति मिलेगी. बोर्ड इसके लिए मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel