22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : मांगों को लेकर छह घंटे तक आजसू ने रांची विवि में की तालाबंदी

ओम वर्मा के नेतृत्व में आजसू सदस्यों व विद्यार्थियों ने प्रदर्शन व नारेबाजी की तथा परिसर में धरना दिया.

: कुलपति से आश्वासन मिलने के बाद ताला खोला गया : आजसू ने विवि के शव के साथ आक्रोश मार्च निकाला रांची . रांची विवि मुख्यालय में गुरुवार को दिन भर हंगामा होता रहा. सत्र नियमित करने सहित अन्य समस्याओं को लेकर आजसू के सदस्यों ने प्रशासनिक भवन सहित अन्य कार्यालयों में लगभग छह घंटे तक तालाबंदी कर दी. इससे कार्यालय में बैठे अधिकारी व कर्मचारी बाहर नहीं निकल सके, जबकि विवि कार्य से बाहर से आये लोग व विद्यार्थी भी अंदर नहीं जा सके. ओम वर्मा के नेतृत्व में आजसू सदस्यों व विद्यार्थियों ने प्रदर्शन व नारेबाजी की तथा परिसर में धरना दिया. छात्र अपने साथ माइक व लाउडस्पीकर भी लाये थे. दिन के लगभग 11 बजे आजसू के सदस्य जयपाल सिंह स्टेडियम से विवि की शव यात्रा निकाली और विवि मुख्यालय पहुंचे. परिसर में शव का दाह संस्कार कर अपना विरोध दर्ज कराया व प्रदर्शन करते हुए तालाबंदी कर दी. शाम में कुलपति वार्ता के लिए विवि मुख्यालय पहुंचे. प्रदर्शन कर रहे आजसू सदस्यों को वार्ता के लिए कई बार बुलाने का प्रयास किया. अंतत: प्रदर्शनकारी वार्ता के लिए राजी हुए व तालाबंदी समाप्त किया. क्या थी मांगें सदस्यों ने कुलपति के समक्ष अंगीभूत कॉलेजों सहित पीजी विभाग में मूलभूत सुविधाएं बहाल करने, पीएचडी प्रवेश परीक्षा लेने, छात्र संघ चुनाव कराने, एडमिशन की प्रक्रिया जल्द पूरी करते हुए शैक्षणिक सत्र नियमित करने, कॉलेजों सहित पीजी विभागों में शिक्षकों एवं कर्मचारियों की कमी दूर करने, बीपीएस, बीपीएड एवं एमपीएड कोर्स इसी सत्र से शुरू करने, डिग्री वेरिफिकेशन तथा डिग्री मिलने की प्रक्रिया को सरल करने, इडीपीसी को फिर से आरंभ करने, स्पोर्ट्स एवं कल्चर एक्टिविटी को विवि कैलेंडर के अनुसार करने, इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज में इंस्ट्रक्टर बहाल करते हुए लैंग्वेज लैब छात्रों के लिए खोलने व इंस्ट्रक्टर बहाल करने तथा प्लेसमेंट सेल दुरुस्त करने की मांग की. कुलपति ने सभी मांगों पर एक सप्ताह के अंदर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा, बबलू महतो, ऋतुराज शाहदेव, प्रताप सिंह, गौरव सिंह, राजेश सिंह, सक्षम झा, रोशन नायक, शिवम कुमार, राजकिशोर महतो, कार्तिक कुमार,अमन साहू, प्रशांत महतो,अंकित साहू, चेतन प्रकाश, अजीत कुमार,चेतन प्रकाश, दीपक महतो, विद्यानंद, योगेश, मोहन, राज दुबे, पीयूष सिंह आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel