रांची.
आजसू पार्टी 22 जून को राज्यभर में बलिदान दिवस मनाने की तैयारी में जुटी है. राजधानी के खेलगांव में इस दिन राज्य भर से नेता व कार्यकर्ता जुटेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर अभियान चलाये जा रहे हैं. गुरुवार को पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो तैयारी का जायजा लेने खेलगांव के टाना भगत स्टेडियम पहुंचे. श्री महतो ने समारोह में आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए आवश्यक सुविधाओं की जानकारी ली. इसके साथ ही संताल परगना समेत दूर-दराज से आ रहे कार्यकर्ताओं के लिए विशेष निर्देश दिया. श्री महतो ने समारोह स्थल पर ही कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की. मौके पर पार्टी नेता ज्ञान सिन्हा, हरीश कुमार, रमेश गुप्ता, पीयूष चौधरी, ओम वर्मा, राकेश सिंह, चेतन प्रकाश, अजीत कुमार, प्रकाश मंडल आदि मौजूद थे.रांची, धनबाद व गिरिडीह निकायों में परिसंपत्तियों का होगा जीआइएस बेस्ड सर्वे
रांची.
रांची, धनबाद व गिरिडीह नगर निगम के पास कुल कितनी परिसंपत्तिया हैं. सरकार इसका एक डेटा बेस तैयार करायेगी. इसके लिए जीआइएस बेस्ड सर्वे व मैपिंग करायी जायेगी. नगर विकास विभाग ने यह काम जुडको को सौंपा है. जुडको ने गुरुवार को एजेंसी चयन के लिए निविदा जारी कर दी है. इसके तहत चार जुलाई तक ऑनलाइन बिड जमा करना है. पांच जुलाई को बिड की ओपनिंग की जायेगी. गौरतलब है कि नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार ने पूर्व में ही घोषणा की थी कि सभी निकायों की परिसंपत्तियों का एक डेटा बेस तैयार किया जायेगा. इसके लिए सर्वे भी कराया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

