22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shravani Mela: ऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने, सारा कैलाश पर्वत मगन हो गया…, पहाड़ी मंदिर में आधी रात से लगी कतार

Shravani Mela: श्रावण मास की अंतिम सोमवारी पर पहाड़ी मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. आधी रात से ही भक्तों की कतार लग गई थी.

Shravani Mela: झारखंड की राजधानी रांची में मां काली सेना रांची महानगर के तत्वावधान में सावन की अंतिम सोमवारी की पूर्व संध्या पर अलबर्ट एक्का चौक के पास भजनों की बारिश हुई. भक्तों ने बारिश में भीगते हुए भजन का आनंद लिया.

ऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने सारा कैलाश पर्वत मगन हो गया…., मेरा भोला है भंडारी करे नंदी की सवारी, भोलेनाथ रे ओ शंकर नाथ रे… जैसे भजनों पर भक्त झूम उठे. राकेश सोनी और झाया ने भजन पेश किये. एके साहू ने झांकी प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का उदघाटन जितेंद्र सिंह ने किया. मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद महुआ माजी थीं.

पहाड़ी बाबा के दर्शन के लिए आधी रात से ही भक्तों की लगी कतार

सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर शिव भक्तों में उल्लास दिख रहा है. पहाड़ी बाबा का जलाभिषेक अरघा सिस्टम से होगा. समिति की ओर से निःशुल्क जल, दूध, फूल व बेलपत्र की व्यवस्था की गयी है. रविवार को भी भक्तों की भीड़ को देखते हुए पहाड़ी मंदिर में अरघा लगा दिया गया था. इधर अंतिम सोमवारी की तैयारी को लेकर समिति की बैठक हुई.

स्वर्णरेखा से जल लेकर किया बाबा आमरेश्वर का जलाभिषेक

इसमें पूर्व आयुक्त जटाशंकर चौधरी, अध्यक्ष एनएन पांडेय, सचिव राकेश सिन्हा, उपाध्यक्ष कुमार राजा, वित्त प्रभारी राजेश साहू, प्रवक्ता बादल सिंह, अरुण वर्मा, अजय सिंह और सुधांशु सिंह आदि शामिल हुए. इधर, पहाड़ी बाबा को जलाभिषेक करने के लिए रविवार रात में ही भक्तों का उल्लास दिखा. स्वर्णरेखा नदी से जल लेकर श्रद्धालु रात 12 बजे से ही पहाड़ी मंदिर पहुंचने लगे थे. वहीं काफी भक्त बाबा आमरेश्वर नाथ के जलाभिषेक करने के लिए अंगराबाड़ी गये और बाबा का जलाभिषेक किया.

Also Read

Shravani Mela LIVE: श्रावणी मेला की अंतिम सोमवारी आज, देवघर समेत झारखंड के शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु

श्रावणी मेला 2024: देवघर बाबाधाम में बढ़ीं कूपन की दरें, शीघ्रदर्शनम के लिए देने होंगे अब 600 रुपये

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel