17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीबीए और बीसीए कोर्स की मान्यता लेने के लिए केंद्रीय, राज्य व निजी विश्वविद्यालय को मिली छूट

बीबीए, बीसीए व बीएमएस कार्यक्रम संचालित करनेवाले संस्थानों के लिए एआइसीटीइ के द्वारा ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि 14 फरवरी तक बढ़ा दी गयी है.

संजीव सिंह, रांची : एआइसीटीइ के द्वारा बीबीए, बीसीए और बीएमएस कोर्स संचालन के लिए मान्यता लेने की अनिवार्यता से केंद्रीय विवि और राज्य के सरकारी व निजी विवि को छूट दी गयी है. एआइसीटीइ के सदस्य सचिव प्रो राजीव कुमार ने स्पष्ट किया है कि केंद्रीय विवि और राज्य (सरकारी व प्राइवेट) विवि को एआइसीटीइ से अनुमोदन प्राप्त करना आवश्यक नहीं है. लेकिन यदि वह एआइटीसीइ की योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ लेना चाहते हैं, तो उनके द्वारा अनुमोदन प्राप्त किया जा सकता है. हालांकि राज्य के सरकारी विवि अंतर्गत अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों को मान्यता लेनी होगी.

डीएसपीएमयू, जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज व रक्षा शक्ति विवि को मिलेगा लाभ :

छूट का लाभ झारखंड में डीएसपीएमयू, जमशेदपुर वीमेंस विवि और झारखंड रक्षा शक्ति विवि को मिल सकेगा. परिषद के द्वारा जारी सूचना के मुताबिक, सत्र 2024-27 के लिए बीबीए, बीसीए व बीएमएस कार्यक्रम संचालित करनेवाले सभी संस्थानों/मानित विवि संस्थानों के द्वारा एआइसीटीइ से अनुमोदन प्राप्त करना आवश्यक है. बीबीए, बीसीए व बीएमएस कार्यक्रम संचालित करनेवाले संस्थानों के लिए एआइसीटीइ के द्वारा ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि 14 फरवरी तक बढ़ा दी गयी है.

Also Read: झारखंड : 10वीं और 12वीं के बाद कोल्हान के इन संस्थानों में करा सकते हैं अपना नामांकन, ये है कोर्स, देखें लिस्ट
झारखंड में तीन सुविधा केंद्र खोले गये : 

एआइसीटीइ ने संस्थानों/विवि को सफलतापूर्वक आवेदन जमा करने की सुविधा के लिए देशभर में 100 सुविधा केंद्र स्थापित किये हैं. झारखंड में तीन सुविधा केंद्र स्थापित किये गये हैं. इनमें बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीआइटी मेसरा), जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट जमशेदपुर तथा गुरु गोविंद सिंह एडुकेशन सोसाइटी टेक्निकल कैंपस चास बोकारो शामिल हैं. बीआइटी मेसरा के लिए को-ऑर्डिनेटर डॉ सुदीप दास, एक्सएलआरआइ के लिए देवाशीष कुमार तथा गुरु गोविंद सिंह एडुकेशन सोसाइटी टेक्निकल कैंपस का को-ऑर्डिनेटर महमूद आलम को बनाया गया है. तीनों संस्थानों के लिए एआइसीटीइ को-ऑर्डिनेटर डॉ निखिल कांत को बनाया गया है. एआइसीटीइ ने संस्थानों को आवेदन के साथ जमा करनेवाले दस्तावेज की सूची भी जारी की है. इसे संबंधित संस्थान एआइसीटीइ की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं.

एआइसीटीइ अध्यक्ष के नाम पर किये जा रहे फोन

एआइसीटीइ के सदस्य सचिव प्रो राजीव कुमार ने कहा है कि पता चला है कि कुछ शरारती तत्व एआइसीटीइ के अध्यक्ष के नाम पर कॉलेजों और उनके प्रबंधन को मान्यता/अनुमोदन प्रक्रिया में मदद करने और लाभ की मांग करने के लिए फोन कर रहे हैं. प्रो कुमार ने स्पष्ट किया है कि एआइसीटीइ अध्यक्ष या उनका कार्यालय किसी भी संस्थान को ऐसे काम के लिए नहीं बुलाता है. इसलिए सलाह दी जाती है कि वह ऐसी घटनाओं की रिपोर्ट आवश्यक कार्रवाई के लिए एआइसीटीइ और नजदीकी थाना में करें.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel