28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political News : केंद्र सरकार से एक-एक पाई के लिए आंदोलन होगा, मंत्री राजधानी में धरना पर बैठेंगे : झामुमो

झामुमो ने जल जीवन मिशन को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल उठाये है. पार्टी ने कहा है कि हर घर, नल-जल योजना के तहत 12257 करोड़ रुपये झारखंड को मिलने थे.

रांची (ब्यूरो प्रमुख). झामुमो ने जल जीवन मिशन को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल उठाये है. पार्टी ने कहा है कि हर घर, नल-जल योजना के तहत 12257 करोड़ रुपये झारखंड को मिलने थे. लेकिन पिछले पांच वर्षों में राज्य के हिस्से का बकाया बढ़कर 6270.37 करोड़ रुपये हो चुका है. गरमी में गांव-गरीब तक पानी पहुंचाना प्राथमिकता है.

झामुमो महासचिव व प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बुधवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से कहा कि झारखंड बार-बार पैसा मांग रहा है. राज्य के मंत्री केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल को बार-बार खत लिख रहे हैं. मिलने का समय मांग रहे हैं. हम कोई भीख नहीं मांग रहे हैं. अपना हक मांग रहे हैं. अब केंद्र से पाई-पाई लेने के लिए आंदोलन होगा. याचना नहीं होगी. पार्टी ने मांग की है कि हमारे मंत्री दिल्ली में जाकर मंत्रालय के सामने धरना पर बैठ जायें.

श्री भट्टाचार्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश-बिहार को सरप्लस पैसा मिल रहा है. वहीं पश्चिम बंगाल और झारखंड इनकी आंखों की किरकिरी हैं. हमने भारत सरकार का क्या बिगाड़ा है. शत्रु देश का पानी रोका ठीक है, लेकिन गरीब आदिवासियों का पानी क्यों रोक रहे हैं. पैसा नहीं देना, तो योजना क्यों चालू करते हैं. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि इस योजना के तहत 2024-25 मेें केंद्र सरकार से 2114.16 करोड़ रुपये मिलने थे. लेकिन महत 70 करोड़ रुपये मिले. 2025-26 की तो बात हीं नहीं कर रहे हैं. कोयला मंत्रालय से 1.36 लाख करोड़ हमारा पहले से बकाया है. केंद्र हमारे साथ ऐसा सौतेला व्यवहार क्यों कर रहा है.

भाजपा ने सेना पराक्रम-मनोबल को तोड़ा, ढकने के लिए तिरंगा यात्रा

झामुमो नेता ने भाजपा की तिरंगा यात्रा के बाबत पूछे गये एक सवाल के जवाब में कहा कि हमारी सेना ने शत्रु देश के खिलाफ अपना शौर्य और पराक्रम दिखाया. अमेरिका के साथ व्यापारिक हित के सामने केंद्र की भाजपा सरकार ने सेना के पराक्रम और मनोबल तोड़ने का काम किया. सीजफायर पर ट्रंप के ऑफिस से टि्वट पहले आ जाता है, फिर विदेश मंत्रालय की बात. प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन से पहले डोनाल्ड ट्रंप लड़ाई रुकवाने की बात करते हैं. यह सब कुछ ढकने के लिए भाजपा ने तिरंगा यात्रा निकाली है. मध्य प्रदेश का एक मंत्री हमारी महिला सैनिक के बारे में टिप्पणी करता है और वह कुर्सी पर अब तक बैठा है. भाजपा को इस पर जवाब देना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel