19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ranchi news : एक्सआइएसएस रांची : कैट 2024 के सफल अभ्यर्थी पीजीडीएम कोर्स में करें रजिस्ट्रेशन

ranchi news : एक्सआइएसएस रांची में पीडीएम कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. कैट-2024 के सफल अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

रांची. एक्सआइएसएस रांची में पीडीएम कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. कैट-2024 के सफल अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. संस्थान में सत्र 2025-27 के लिए ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट (एचआरएम), रूरल मैनेजमेंट (आरएम), फाइनेंशियल मैनेजमेंट और मार्केटिंग मैनेजमेंट के पीजीडीएम कोर्स की 315 सीटें निर्धारित हैं. सबसे अधिक ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट (एचआरएम) की 120 और रूरल मैनेजमेंट (आरएम) की 75 सीटें हैं. वहीं, फाइनेंशियल मैनेजमेंट और मार्केटिंग मैनेजमेंट की 60-60 सीटों पर एडमिशन होगा. इस दौरान अभ्यर्थियों को विभिन्न चरणों की चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा. शैक्षणिक रिकॉर्ड पर 20 प्रतिशत, इंट्रेंस टेस्ट पर 40 प्रतिशत, ग्रुप डिस्कशन पर 10 प्रतिशत, पर्सनल इंटरव्यू पर 25 प्रतिशत और एक्स्ट्रा-करिकुलर एक्टिविटी पर पांच प्रतिशत का वेटेज तय किया गया है.

28 जनवरी तक करें आवेदन

पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया में कैट- 2024 के सफल अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए 28 जनवरी तक आवेदन का मौका है. जैट-2025 और सीमैट-2025 के सफल अभ्यर्थियों को भी नामांकन का अवसर मिलेगा. वैसे अभ्यर्थी जो इन प्रवेश परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं. रिजल्ट के बाद विद्यार्थी चयन प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे. सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए ग्रेजुएशन में 50 प्रतिशत और एसटी व एससी के लिए 45 प्रतिशत अंक का मानदंड तय किया गया है. साथ ही विभिन्न पीजीडीएम के लिए प्रवेश परीक्षा आधारित कटऑफ संस्थान की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel