रांची. सदर थाना की पुलिस ने मंगलवार को विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर स्टंट करने वालों की 16 बाइक जब्त की है. छापेमारी कोकर चौक, बिजली ऑफिस, पीएचइडी कॉलोनी चौक, बांध गाड़ी, चेशायर होम, बड़गाईं, चेशायर होम रोड सहित अन्य जगहों पर अभियान चला कर की गयी. इस संबंध में सदर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि यह सभी बाइक स्पोर्ट्स बाइक हैं और मॉडिफाइड हैं, जिनका साइलेंसर मॉडिफाइड किया गया है. इन बाइकों से स्टंट ही नहीं, चेन छिनतई में भी इस्तेमाल किया जाता है. इन सभी बाइक के चालक 18 से 22 वर्ष के बीच के हैं.
घायल पुरोहितों से मिला ऑल इंडिया क्रिश्चियन माइनोरिटी फ्रंट
रांची. ऑल इंडिया क्रिश्चियन माइनॉरिटी फ्रंट के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को सिमडेगा के समसेरा चर्च के घायल पुरोहितों से मुलाकात की. गौरतलब है कि सिमडेगा के बोलबा प्रखंड स्थित समसेरा चर्च में एक दिन पूर्व लूटपाट और पुरोहितों से मारपीट की घटना हुई थी. इस घटना में चर्च के फादर इग्नासियुस टोप्पो, फादर अगुस्टीन डुंगडुंग और फादर रोशन सोरेंग घायल हो गये थे. तीनों का इलाज चल रहा है. फ्रंट के प्रदेश महासचिव प्रवीण कच्छप और झारखंड प्रदेश सचिव अजय एक्का ने कहा कि चर्च में हमला कर पादरियों के साथ मारपीट और पैसे की लूट निंदनीय घटना है. दोनों ने सिमडेगा प्रशासन से मांग की है कि चर्च की सुरक्षा बढ़ायी जाये. इसके अलावा घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी भी होनी चाहिए. प्रवीण कच्छप ने कहा कि इस घटना से अल्पसंख्यक समुदायों में भय व्याप्त है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सरकार इस तरह के अपराधों को नियंत्रित करने में असफल साबित हो रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है