रांची. शिवाजीनगर नगर न्यू नगर बड़गाई बूटी मोड़ निवासी एक महिला (27) ने हथियार के बल पर पर्स सहित जेवरात लूट लेने का आरोप लगाते हुए सदर थाना में केस दर्ज कराया है. दर्ज केस में तीन लोगों को आरोपी बनाया है. महिला के अनुसार, घटना शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे की है. वह रूक्का सुइया टोली निवासी अपनी मां के घर से वापस आ रही थी. वह जैसे ही पीएचइडी छठ तालाब के पास पहुंची, तीन युवक पहुंचे और बंदूक का भय दिखाकर महिला के हाथ से पर्स छीन लिया. पर्स में सोने का मंगलसूत्र, सोने का एक लॉकेट, आधार कार्ड और पैसे थे. पुलिस ने मामले में कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है.
ऑफिस से लौट रही युवती से पर्स छीनकर भागे दो युवक
रांची. सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के हरमू रोड स्थित दिगंबर जैन के पास अपराधियों ने एक युवती (25) से पर्स छीन लिया. पर्स में करीब एक हजार रुपये और एटीएम कार्ड थे. घटना शुक्रवार की रात करीब 8.34 बजे की है. युवती के अनुसार, वह हरमू रोड स्थित एक शोरूम में काम करती है. अपने ऑफिस से पैदल की घर लौट रही थी. इसी दौरान स्कूटी सवार दो अपराधियों ने पर्स छीन लिया और भाग निकले. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

