Aahana Singh: झारखंड की राजधानी रांची की नन्ही प्रतिभा आहाना सिंह ने अपने आत्मविश्वास और हुनर के दम पर देश के प्रतिष्ठित ब्यूटी पेजेंट ‘जूनियर मिस इंडिया–सीजन 4’ के ग्रैंड फिनाले में जगह बना ली है. वह अब 6 से 8 जनवरी 2026 तक जयपुर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के फिनाले में का राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी.
जयपुर में होगा भव्य आयोजन
जूनियर मिस इंडिया का ग्रैंड फिनाले जयपुर के आलीशान होटल क्लार्क्स आमेर में आयोजित किया जाएगा. तीन दिवसीय इस भव्य आयोजन में देशभर से चुनी गई प्रतिभाशाली बच्चियां हिस्सा लेंगी. आहाना 8 से 10 वर्ष की आयु वर्ग की ग्रैंड फाइनलिस्ट के रूप में मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी.
डीपीएस रांची की छात्रा हैं आहाना
आहाना सिंह डीपीएस रांची की छात्रा हैं. पढ़ाई के साथ-साथ वह कला और संस्कृति में भी खास रुचि रखती हैं. इसके अलावा वह नेहरू कला केंद्र से ओडिसी नृत्य का प्रशिक्षण ले रही हैं, जो उनके व्यक्तित्व और मंचीय प्रस्तुति को और भी निखार देता है.
Also Read: Egg Price Hike : ठंड में गरमाया अंडा बाजार, मांग बढ़ने से कीमतों में आयी उछाल
कड़े ऑडिशन राउंड पार कर पहुंचीं फिनाले तक
जूनियर मिस इंडिया तक का सफर आसान नहीं रहा. आहाना उन चुनिंदा प्रतिभागियों में शामिल हैं, जिन्होंने कड़े ऑडिशन और चयन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पार किया. अपने आत्मविश्वास, मंच पर प्रस्तुति करने की शैली की प्रतिभा के दम पर उन्होंने राष्ट्रीय मंच तक अपनी जगह सुनिश्चित की है.
कई चुनौतीपूर्ण राउंड से गुजरना होगा
जयपुर में होने वाले ग्रैंड फिनाले के दौरान आहाना को कई चुनौतीपूर्ण और ग्लैमरस राउंड से गुजरना होगा. इनमें प्रमुख रूप से कल्चरल राउंड है, जिसमें वह झारखंड की पारंपरिक संस्कृति और विरासत को मंच पर प्रस्तुत करेंगी. इसके अलावा पार्टी वेस्टर्न वियर राउंड, प्रिंसेस गाउन राउंड में उनकी प्रतिभा, ग्रेस और मंचीय संतुलन को परखा जाएगा.
Also Read: Kidney Transplant : झारखंड के लोगों के लिए अच्छी खबर, रिम्स में अब किडनी ट्रांसप्लांट भी होगा

