Egg Price Hike : (मो इस्लाम) ठंड के कारण अंडों की मांग बढ़ गयी है, जबकि आपूर्ति यथावत है. ऐसे में अंडे की कीमत में काफी उछाल आ गया है. झारखंड के भुरकुंडा बाजार में 100 रुपये प्रति दर्जन के हिसाब से अंडा बिक रहा है. एक ट्रे (30 अंडा) की कीमत 240-250 रुपये है. एक पीस अंडा करीब नौ रुपये में उपलब्ध है. इस वर्ष गर्मी व बरसात में एक ट्रे अंडा की कीमत 150-160 रुपये के आसपास थी. सर्दी शुरू होते ही हर वर्ष की तरह इसकी मांग में तेजी आने के कारण कीमतें भी बढ़नी शुरू हो गयी.
हालांकि, हर बार वृद्धि के बावजूद कीमत 200 के आसपास जाकर ठहर जाती थी, लेकिन इस बार यह 240-250 तक पहुंच गयी है. 210 अंडे के एक कार्टन की कीमत 500 रुपये से अधिक बढ़ी है. एक महीने पहले यह 1100 के आसपास थी. इसके अभी और बढ़ने की संभावना जतायी जा रही है. बाजार के अंडा विक्रेता नदीम ने बताया कि कीमत में बढ़ोतरी से वे लोग भी परेशान हैं. इतना महंगा अंडा पूर्व के वर्षों में पहले कभी नहीं बिका था. गर्मी में यह अंडा 150-160 रुपये ट्रे की दर से बिक रहा था. उसके बाद से धीरे-धीरे कीमत बढ़ती चली गयी. नवंबर अंत तक कीमत 180 के आसपास थी. पिछले 20 दिनों में कीमत 30 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ गयी है. रामगढ़ जिले में सबसे अधिक अंडा रायपुर से आता है. हैदराबाद से भी अंडा मंगाया जाता है.
यह भी पढ़ें : Egg Price in Jharkhand : कितने में मिल रहा है एक अंडा? ठंड में बढ़ गई कीमत
प्रभावित हुआ मिड डे मील व आंगनबाड़ी
अंडे की बढ़ी कीमत का असर स्कूलों के मिड डे मील व आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों पर भी पड़ा है. स्कूल में सोमवार व शुक्रवार दो दिन के बदले कई जगहों पर केवल एक दिन अंडा परोसा जाने लगा है. आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए भी कटौती की गयी है. वर्तमान में सरकार द्वारा एक अंडे के लिए छह रुपये का आवंटन मिलता है.
नहीं बढ़ी आवंटन राशि
बताया गया कि पूर्व के वर्षों में जब अंडे की कीमत चार रुपये हुआ करती थी, तब बच्चों को सप्ताह में तीन दिन अंडा देने का प्रावधान था. जब अंडे की कीमत बढ़ी, तो आवंटन बढ़ाने के बदले अंडा देने के दिन को घटा कर दो दिन कर देने का सरकारी आदेश जारी हुआ था. तबसे दो दिन वाली व्यवस्था चल रही है. अब अंडे की कीमत छह रुपये से अधिक बढ़ जाने से बच्चों को सप्ताह में दो दिन अंडा देना संभव नहीं हो पा रहा है. जिन स्कूलों में अभी भी दो दिन अंडा दिया रहा है, वहां पर शिक्षक उसे अपने स्तर या अन्य मद की राशि से किसी तरह मैनेज कर रहे हैं.

