रातू.
थाना क्षेत्र के नवाटोली गांव के सिकंदर उरांव (25) ने गांव के ही पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. घटना रविवार रात की है. मामले को लेकर रातू थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार सिकंदर ने अपने पसंद की लड़की से प्रेम विवाह किया है. पिछले कुछ महीनों से दोनों के बीच विवाद चल रहा है. रविवार की शाम दोनों में किसी बात को लेकर कहा-सुनी हुई और मामला परिजनों तक पहुंचा. सिकंदर की मां ने यह कहते हुए फटकार लगायी कि अपने पसंद से विवाह करने के बाद भी दोनों में झगड़े क्यों होते हैं. सारी गलती तुम्हारी है. मां की उक्त बातें सुनते ही सिकंदर नाराज होकर घर से बाहर निकल गया और थोड़ी देर बाद घर वालों को फोन किया कि मैं आत्महत्या कर रहा हूं. सुबह मेरा पोस्टमार्टम करा देना. उसकी बातें सुनते ही घरवाले बाहर निकले और देखा युवक पेड़ में फांसी के फंदे से झूल रहा है. किसी तरह रस्सी काटकर उसे फंदे से उतारा व इलाज के लिए बेलांगी स्थित मादी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. रातू पुलिस मामले की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है