रांची. पुंदाग ओपी क्षेत्र के कटहल मोड़ के पास तेज रफ्तार कार ने दो बाइक में धक्का मार दिया. इससे दोनों बाइक पर सवार युवक और चालक सहित चार लोग घायल हो गये. यह हादसा बुधवार की सुबह करीब 9.30 बजे हुआ. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची और चारों घायलों को इलाज के लिए रिंची अस्पताल में भर्ती कराया है. घायलों में दो युवकों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. खबर लिखने तक पुंदाग ओपी में घटना को लेकर किसी ने केस दर्ज नहीं कराया है. पुलिस परिजनों के आने का इंतजार कर रही है, जिससे कि घायलों के बारे में पूरी जानकारी मिल सके.
टक्कर के बाद दोनों बाइक हो गयी क्षतिग्रस्त
पुलिस के अनुसार दो- अलग अलग बाइक पर चार युवक कहीं जा रहे थे. इसमें एक बाइक पर दो डिलिवरी ब्वॉय थे. कार के चालक ने पहले एक बाइक को धक्का मारा और फिर भागने के चक्कर में दूसरी बाइक को ठोकर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दुर्घटना के बाद दोनों बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. वहीं दूसरी ओर कार भी क्षतिग्रस्त हो गयी. लेकिन घटना के बाद कार चालक निकल भागा. पुलिस ने दुर्घटनास्थल से कार को जांच के लिए जब्त कर लिया है. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने करीब 10 मिनट के लिए सड़क जाम कर दी. जिसके कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. स्थानीय लोग पुलिस से घटनास्थल पर दुर्घटना को रोकने के लिए डिवाइडर बनाने और बैरेकेडिंग लगाने की मांग कर रहे थे. पुलिस की ओर से मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को वहां से हटाया गया. इसके बाद आवागमन सामान्य हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

