रांची. रांची वीमेंस कॉलेज एनसीसी और थ्री झारखंड गर्ल्स बटालियन के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को स्वच्छता सबका कार्य विषय पर सेमिनार किया गया. इस अवसर पर एनसीसी एसोसिएट ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ किरण तिवारी ने कहा कि स्वच्छता केवल बाहरी परिवेश की नहीं, बल्कि विचारों और व्यवहार की आवश्यकता है. जब हम अपने मन और परिवेश दोनों को स्वच्छ रखते हैं, तभी समाज की दिशा बदलती है. इसका उद्देश्य छात्राओं में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना, पर्यावरण संरक्षण की भावना को सशक्त करना और स्वच्छ भारत अभियान को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में युवाओं की भूमिका को रेखांकित करना है. एनसीसी कैडेट्स ने स्वच्छता पर नारे, पोस्टर आदि बनाये. धन्यवाद ज्ञापन सृष्टि कुमारी ने किया. कार्यक्रम में कैडेट अंजलि, मुस्कान भगत, समायरा सिंह, तन्नू कुमारी, निशा महतो, वर्षा कुमारी, अंडर ऑफिसर सृष्टि कुमारी सहित कई शिक्षिकाएं व छात्राएं उपस्थित थीं. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कॉलेज की प्राचार्या डॉ विनीता सिंह थीं. कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी या संस्थागत पहल नहीं, बल्कि यह प्रत्येक नागरिक का नैतिक दायत्वि है. जब युवा वर्ग इस अभियान का नेतृत्व करता है, तब परिवर्तन स्थायी बनता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

