आंबेडकर विस्थापित प्रभावित मोर्चा की बैठक प्रतिनिधि, खलारी तुमांग पंचायत के करकट्टा मैनेजर बंगला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में डॉ आंबेडकर विस्थापित प्रभावित मोर्चा की बैठक हुई. अध्यक्षता तुमांग मुखिया संतोष कुमार महली ने की. तुमांग पंचायत के करकट्टा मैनेजर बंगला बस्ती सहित अन्य ग्राम-टोला की समस्याओं पर चर्चा की गयी. इसमें केडीएच परियोजना व रोहिणी परियोजना खदान में हो रही हैवी ब्लास्टिंग से घरों की दीवार पर दरार, करकट्टा स्थित बंद पड़ी केडीएच पैच खदान में लगी आग से निकल रही जहरीली धुआं, पेयजल, धूल-गर्द की समस्याओं सहित मोर्चा को मजबूत करने को लेकर चर्चा हुई. मौके पर मोर्चा ने सीसीएल प्रबंधन से ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान की मांग करते हुए कहा कि खदानों की धूल से ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है, जिसका निष्पादन करने और खदान में की जा रही ब्लास्टिंग की तीव्रता पर रोक लगाने व ग्रामीणों के पानी की समस्याओं का समाधान की मांग की है. अंत में मोर्चा के अध्यक्ष मुखिया संतोष ने बताया कि मोर्चा की बैठक एक मार्च को तुमांग पंचायत सचिवालय में की जायेगी. तुमांग पंचायत के सभी ग्राम टोलों के ग्रामीणों को उपस्थित रहना आवश्यक है. मौके पर संजय राम, उमेश मेहता, विनोद राम, प्रेम साव, उपेंद्र राम, क्यूम अंसारी, मनोज रजक, महेश भुइयां, नवीन टोपनो, शकुंतला देवी, सविता देवी, प्रमिला देवी, शिशिल्या देवी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है