रांची. टीम-ए-स्क्वायर्ड की ओर से गुरुवार को संत जेवियर्स कॉलेज रांची में व्यावसायिक विभाग के लिए जीडीपीआइ कार्यशाला आयोजित की गयी. इसमें विद्यार्थियों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी. मौके पर संस्थान की निदेशक वर्षा अग्रवाल भी मौजूद थीं. संचालन ए-स्क्वायर्ड मेंटर प्रवीण शर्मा ने किया. बताया गया कि यह कार्यशाला छात्रों को कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद एक आकर्षक नौकरी हासिल करने में मदद करेगी.
रांची विवि : रिम्स के 16 शोध प्रस्ताव को मिली स्वीकृति
रांची. रांची विवि रिसर्च काउंसिल की बैठक गुरुवार को हुई. बैठक में रिम्स द्वारा मेडिसिन फैकल्टी के पीएचडी के प्रस्ताव पर चर्चा हुई. कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में तीन घंटे तक चली रिम्स के मेडिसिन फैकल्टी के पीजी रिसर्च काउंसिल की मैराथन बैठक में कुल 16 शोध प्रस्ताव पर आवश्यक संशोधन के बाद स्वीकृति प्रदान कर दी गयी. बैठक में कुलसचिव डॉ गुरुचरण साहू, उप कुलसचिव डॉ प्रीतम कुमार, मेडिसन डीन सहित संबंधित विभाग के प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

