रांची. शहर से गुजर रही हिनू नदी के किनारे स्थित रहमत कॉलोनी में बने अवैध घरों को जिला प्रशासन की ओर से हटाया गया. बुधवार को अरगोड़ा सीओ सुमन कुमार सौरभ के नेतृत्व में पुलिस के साथ पहुंची टीम ने एक दर्जन अवैध निर्माण को ध्वस्त किया. अंचलाधिकारी ने नगर निगम को पत्र लिख कर पोकलेन व ब्रेकर की मांग की है. कहा है कि जेसीबी से ढलाई नहीं टूट पा रहा है, जिसकी वजह से अतिक्रमण हटाने में ज्यादा समय लग रहा है. उन्होंने कहा कि होली के अवकाश के बाद सोमवार से एक बार फिर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जायेगा. हिनू और भुसूर नदी के किनारे 100 से अधिक स्थायी और अस्थायी निर्माण चिह्नित किये गये हैं, जो अतिक्रमण में है. अरगोड़ा सीओ ने पूर्व में ही अतिक्रमणकारियों की सूची तैयार कर जिला को भेज दी थी. अब डीसी के निर्देश के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है