डकरा. एनके एरिया की भूमिगत कोयला परियोजना पहानटोंगरी, जोबिया, सखुवाटोला के ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को चूरी पीओ अनुज कुमार से मिलकर ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने मांग की कि बेंती-पार्ट दो अंतर्गत जो भूमी अधिग्रहण किया गया है उसमें रैयती, गैरमजुरवा खास, जंगल झाड़ी जमीन से संबंधित कोई कार्य करता हैं या कोई भी व्यक्ति सीसीएल में नौकरी का फार्म भरता हैं तो प्रबंधन पहानटोंगरी जोबिया, सखुवाटोला के मूल रैयत ग्रामीणों को सूचना देने के बाद कार्रवाई की पहल करें. ऐसा नहीं किया गया तो मूल रैयत आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे. लोगों ने प्रबंधन को मूल रैयतों के नाम भी दिए हैं. इसमें बालेश्वर गंझू, नरेश गंझू, मनोज गंझू, नरेश कुमार गंझू, महेंद्र गंझू, राजेंद्र गंझू, नागेश्वर गंझू, राजकुमार गंझू, आनंद गंझू, मनोज कुमार, राहुल गंझू, सुरेश गंझू, भीम गंझू, राही भोगता, राकेश गंझू, रतिया गंझू, हरिश्चंद्र गंझू, सिकेंद्र गंझू, जगदीश गंझू, जोगेंद्र गंझू, देवा गंझू, कुंदन गंझू, पिंटू गंझू, सुनील गंझू, जगदीश भोगता, जुगेश्वर गंझू, तुलसी गंझू, भीखन गंझू, रामकुमार गंझू, अभिनाश गंझू, विक्रम गंझू, बितन गंझू, मोहन गंझू, बासुदेव गंझू, मुकेश गंझू के नाम शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है