11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : मैट्रिक में 57.91% व इंटर साइंस में 52.35% छात्र उत्तीर्ण, रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

रांची : मैट्रिक और इंटरमीडिएट साइंस व कॉमर्स संकाय का रिजल्ट जारी हो चुका है. मैट्रिक में 57.91 प्रतिशत छात्र सफल हुए है. पिछले साल के मुकाबले मैट्रिक के रिजल्ट में भारी गिरावट हुई है.वर्ष 2016 में 67.54 प्रतिशत छात्र सफल हुए थे.. .वहीं इंटर साइंस में 52.35 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैै. मैट्रिक में […]

रांची : मैट्रिक और इंटरमीडिएट साइंस व कॉमर्स संकाय का रिजल्ट जारी हो चुका है. मैट्रिक में 57.91 प्रतिशत छात्र सफल हुए है. पिछले साल के मुकाबले मैट्रिक के रिजल्ट में भारी गिरावट हुई है.वर्ष 2016 में 67.54 प्रतिशत छात्र सफल हुए थे.. .वहीं इंटर साइंस में 52.35 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैै. मैट्रिक में पूर्वी सिंहभूम जिले ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है. लातेहार जिला का सबसे खराब प्रदर्शन रहा है. इंटर कामर्स में 60.09 प्रतिशत छात्र सफल हुए है.मौके पर शिक्षा मंत्री नीरा यादव, विभाग की सचिव आराधना पटनायक, जैक अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह, माध्यमिक शिक्षा निदेशक चंद्रशेखर व अन्य लोग उपस्थित है.

इंटर साइंस
-इंटर साइंस में 52.35 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए है
-14 हजार 722 छात्रों का फर्स्ट डिवीजन
-30 हजार 424 छात्रों ने लाया सेकेंड डिवीजन
-2 हजार 430 छात्रों ने थर्ड डिवीजन से उत्तीर्ण
धनबाद : शहीद शक्तिनाथ स्मारक विद्यालय का छात्र प्रकाश रजक इंटर साइंस में स्टेट टॉपर
इंटर कामर्स
– इंटर कामर्स में 60.09 प्रतिशत सफल
-6009 फर्स्ट डिवीजन
-19326 सेकेंड डिवीजन
-3,282 थर्ड डिवीजन
इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा में 4.66 लाख, इंटर साइंस में 91,957 व कॉमर्स की परीक्षा में 47,923 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट जैक की बेवसाइट www.jac.nic.in व www.jac.jharkhand.gov.in पर देख सकेंगे. आप प्रभात खबर डॉट कॉम में भी रिजल्ट देख सकते हैं.
पिछले साल 20 मई को रिजल्ट जारी हुआ था. दसवीं की परीक्षा परिणाम में 70.03 प्रतिशत लड़के पास हुए थे. वहीं 65.03 प्रतिशत लड़कियां उतीर्ण हुई थीं. उतीर्ण छात्रों का प्रतिशत 67.54 प्रतिशत था. यह 2015 के मुकाबले 7:20 प्रतिशत कम थी.
झारखंड मैट्रिक रिजल्ट : पिछले साल से खराब रहा परीक्षा परिणाम
रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने आज मैट्रिक व इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया है. इंटरमीडिएट में साइंस एवं कॉमर्स का रिजल्ट जारी किया गया है, ऑर्ट्स का रिजल्ट बाद में जारी किया जायेगा. मैट्रिक की परीक्षा में इस बार राज्य के 57.91 प्रतिशत छात्र सफल हुए, जबकि पिछले साल 67.54 प्रतिशत छात्र सफल हुए थे. छात्राओं की तुलना में मैट्रिक में छात्रों का प्रदर्शन अच्छा रहा है. मैट्रिक परीक्षा परिणाम में सबसे ज्यादा सफलता प्रतिशत पूर्व सिंहभूम जिले का रहा और उसके बाद रांची का नंबर है. यहां के 67.95 प्रतिशतबच्चे सफल हुए. वहीं, रांची 65.91 प्रतिशतबच्चे सफलहुए.लातेहार जिले का परीक्षा परिणाम सबसे खराबरहा है. यहां के मात्र 40.77 प्रतिशत बच्चे सफल हुए. मैट्रिक में 4, 63, 311 छात्र-छात्रा परीक्षा में शामिल हुए थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel