10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम ने झारखंड के नवनिर्माण की नींव रखी, कहा जो कहा, कर दिखाया

अगर जरूरत पड़ी, तो कानून का िकया जायेगा सरलीकरण फरवरी में रघुवर सरकार ने जो वायदा किया था, उसे तीन महीने में पूरा कर दिखाया. मोमेंटम झारखंड के दौरान हुए एमओयू में से 24 परियोजनाओं का एक साथ खेलगांव में ऑनलाइन शुभारंभ किया गया. रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि मोमेंटम झारखंड के […]

अगर जरूरत पड़ी, तो कानून का िकया जायेगा सरलीकरण
फरवरी में रघुवर सरकार ने जो वायदा किया था, उसे तीन महीने में पूरा कर दिखाया. मोमेंटम झारखंड के दौरान हुए एमओयू में से 24 परियोजनाओं का एक साथ खेलगांव में ऑनलाइन शुभारंभ किया गया.
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि मोमेंटम झारखंड के दौरान किये गये एमओयू तीन माह के अंदर धरातल पर उतरने लगे हैं. इसका स्पष्ट उदाहरण है कि 18 मई (गुरुवार) को 21 परियोजनाओं का शिलान्यास व तीन का उदघाटन हुआ. यह सिलसिला जारी रहेगा. सीएम ने कहा कि फरवरी में मोमेंटम झारखंड के दौरान वायदा कियागया था कि एमओयू सिर्फ हेडलाइन बनाने व फाइलों की शोभा बढ़ाने के लिए नहीं किया जा रहा है. उसे धरातल पर उतारा जायेगा.
उन्हाेंने कहा : हमारी सरकार केवल वायदा नहीं करती है, उसे पूरा भी करती है. आज का दिन झारखंड के लिए ऐतिहासिक है. 100 दिन से भी कम अवधि में धरातल पर परिणाम दिखने लगा है. इससे झारखंड के प्रति देश–दुनिया में लोगों का विश्वास बढ़ेगा. लोगों को रोजगार मिलेगा. श्री दास गुरुवार को खेलगांव में आयोजित मोमेंटम झारखंड शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
जुलाई में भी शिलान्यास-: सीएम ने कहा कि जुलाई में एक बार फिर 1000 करोड़ के निवेश का उदघाटन व शिलान्यास होगा. इसमें आइटी, अॉटोमोबाइल कंपाेनेंट इत्यादि कंपनियां होंगी.सरकार की इच्छाशक्ति और टीम झारखंड के कारण यह संभव हो पाया है. उन्हाेंने कहा कि झारखंड में निवेशकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए निवेश बोर्ड की स्थापना की गयी है.
एमओयू की प्रगति की समीक्षा वे स्वयं कर रहे हैं. हर सप्ताह मुख्य सचिव समेत अन्य अधिकारी भी इसकी समीक्षा कर रहे हैं….तो आगे भी होगा कानून का सरलीकरण: मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में निवेश होने से गरीबी व बेरोजगारी समाप्त होगी. निवेशकों को आकर्षित करने के लिए नियमों का सरलीकरण किया गया है. सरकार त्वरित व पारदर्शी ढंग से निर्णय ले रही है. राज्य में फिलहाल निवेशकों के लिए अनुकूल माहौल है. सिंगल विंडो सिस्टम से त्वरित निर्णय लिये जा रहे हैं. अगर जरूरत पड़ी, तो आनेवाले दिनों में कानून का सरलीकरण किया जायेगा. उन्हाेंने यह भी कहा : सरकार के लैंड बैंक में पर्याप्त जमीन है. जाे भी निवेशक आयेंगे, उन्हें जमीन दी जायेगी.
सरकार सख्त कदम उठायेगी
श्री दास ने कहा : कुछ लोग जमीन के नाम राजनीति कर रहे हैं. वोट की सौदेबाजी कर रहे हैं. विकास विरोधी ताकतों के खिलाफ सरकार सख्त कदम उठायेगी. किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जायेगा. चाहे वह रघुवर दास ही क्यों न हो. उन्होंने कहा कि झारखंड में कोई पैदा नहीं हुआ है जो यहां के लोगों की जमीन छीन ले, लेकिन इसको लेकर भी भ्रम फैलाया जा रहा है. अडानी पावर प्लांट के लिए ग्रामीण खुद जमीन देने के लिए आगे आ रहे हैं.
बांग्लादेश को पीछे छोड़ देगा झारखंड
श्री दास ने कहा कि ढाई साल पहले झारखंड को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होती थी. राज्य की छवि खराब थी. मोमेंटम झारखंड ने राज्य की छवि सुधारी है. यहां पर वस्त्र निर्माण, फूड प्रोसेसिंग के उद्योग लग रहे हैं. आनेवाले दिनों में वस्त्र निर्माण में अग्रणी बांग्लादेश को झारखंड पीछे छोड़ देगा. देश को आर्थिक सुपर पावर बनाने में झारखंड अपनी अहम भूमिका अदा कर रहा है.
उन्होंने कहा कि देश में 82 प्रतिशत तसर का उत्पादन झारखंड में होता है. इसकी ब्रांडिंग के लिए 25 से 29 मई तक फैशन सप्ताह का आयोजन किया गया है, ताकि इस पर दुनिया का ध्यान आकृष्ट हो. इसी प्रकार झारखंड लाह के उत्पादों का निर्यात करेगा. श्री दास ने मीडियाकर्मियों से राज्य की छवि बेहतर बनाने में सहयोग करने की अपील की.
एक साथ 24 परियोजनाओं की शुरुआत
रांची : मोमेंटम झारखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तीन माह बाद ही राज्य सरकार ने 21 परियोजनाओं का शिलान्यास और तीन का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को खेलगांव से मोमेंटम झारखंड शिलान्यास कार्यक्रम आरंभ किया. यह पहला मौका था, जब एक साथ 24 परियोजनाओं का शिलान्यास और उदघाटन किया गया. इन निवेशकों को प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए सरकार ने जमीन प्रदान कर दी है. खेलगांव में बननेवाले टेक्सटाइल पार्क में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया था. इन 24 परियोजनाओं पर 740.50 करोड़ रुपये निवेश होंगे और करीब 21344 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा.
इस मौके पर मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, रामचंद्र चंद्रवंशी, सरयू राय, राज पलिवार, लुईस मरांडी, नीरा यादव, सांसद रामटहल चौधरी, पीएन सिंह, वीडी राम, महेश पोद्दार, विधायक राधाकृष्ण किशोर, राज सिन्हा, रामकुमार पाहन, जीतू चरण राम समेत उद्यमी, चेंबर के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
लोहरदगा से 260 प्रशिक्षु महिलाएं भी आयी हुई थी, जिन्हें टेक्सटाइल पार्क में रोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है.तीन वेयर हाउस का हुआ उदघाटन: मुख्यमंत्री ने इस मौके पर तीन वेयर हाउस परियोजनाओं का भी उदघाटन किया. इनमें 10 करोड़ की लागत से नगड़ी में बननेवाला श्री बैद्यनाथ वेयर हाउसिंग,13 करोड़ की लागत से बोकारो में बना यदादरी वेयर हाउसिंग और 7.5 करोड़ की लागत से गुमला में बना वेंकटा अन्नपूर्णा वेयर हाउस शामिल है. इन वेयर हाउस में करीब 175 लोगों को रोजगार मिल चुका है.
तीनों वेयर हाउस एक ही ग्रुप कावेरी एग्री वेयरहाउसिंग(इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड की है. इस कंपनी द्वारा बेलचंपा व लापुंगडीह में भी वेयर हाउस का निर्माण कराया जायेगा.
21 परियोजनाओं की रखी गयी अाधारशिला : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को 19 कंपनियों की 21 परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी. इनमें ओरिएंट क्राफ्ट लिमिटेड द्वारा खेलगांव में 25 एकड़ में टेक्सटाइल पार्क बनाया जायेगा. कंपनी गारमेंट्स उद्योग और इससे संबंधित कौशल विकास केंद्र की स्थापना करेगी. इसमें कुल 200 करोड़ रुपये का निवेश होगा और 15 हजार लोगों को रोजगार प्राप्त होगा.
इन परियोजनाओं का िकया गया शिलान्यास
कंपनी का नाम उत्पाद प्रस्तावित रोजगार जगह
निवेश (करोड़ में)
एसएफके मैन्यूफैक्चरर्स गारमेंट्स 03 150 लोहरदगा
त्रिवेणी आपरेल्स प्रालि गारमेंट्स 26 1000 रांची
कोरस एग्रो प्रालि फूड प्रोसेसिंग 08 50 रांची
प्रगति बेवरेज फूड प्रोसेसिंग 15 100 रांची
ओरियेंट क्राफ्ट टेक्सटाइल्स, फूटवियर 200 15000 खेलगांव रांची
श्री बैद्यनाथ वेयर हाउसिंग प्रालि वेयर हाउसिंग 7.5 35 बेलचंपा
इन परियोजनाओं का…
श्री बैद्यनाथ वेयर हाउसिंग प्रालि वेयर हाउसिंग 10 50 चांडिल
कावेरी एग्री वेयरहाउसिंग इंडिया प्रालि कोल्ड चेन 2 18 रांची
प्रेम फूटवियर फूटवियर 5 300 रांची
देव आहार फूड इंडस्ट्रीज प्रालि स्नैक्स 1 19 रांची
शॉ फार्मा ड्रग्स 51 100 देवघर, रांची
अमित अॉयल प्रालि अॉयल एवं कैटल फीड 129 171 रांची
डायमंड न्यूट्रिफूड्स प्रालि कोल्ड चेन 30 50 नगड़ी रांची
मेडिकेंट सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल अस्पताल 100 1000 बोकारो
चार्जटेक एनर्जी लीड एसिड बैटरी 3.5 54 रांची
बाॅयो जेनेटिक लेबोरेट्रीज प्रालि धनबाद बायो मेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट 4.5 105 धनबाद
शाही एक्सपोर्ट टेक्सटाइल 34 2200 रांची
मैट्रिक्स क्लोथिंग टेक्सटाइल 60 1000 रांची
टेंग्रीन डिजाइन लेदर एंड टेक्सटाइल बैग्स 30 700 रांची
जालान फूड प्रोडक्ट्स फूड प्रोसेसिंग 4.56 32 रांची
इंपीरियल ट्रेडिंग एंड लॉजिस्टिक्स बेकरी 1.55 50 नगड़ी रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें