24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश के 100 शहरों में भी जगह नहीं बना पायी रांची

नयी दिल्ली/रांची. शहरी विकास मंत्रालय की ओर से आयोजित की गयी स्वच्छता सर्वेक्षण-2017 प्रतियोगिता का परिणाम जारी कर दिया गया है. इंदौर को देश में सबसे साफ शहर घोषित किया गया है. दूसरे नंबर पर भोपाल और तीसरे स्थान पर आंध्र प्रदेश का विशाखापट्टनम शहर है. पिछले वर्ष पहले नंबर पर रहनेवाला मैसूर इस बार […]

नयी दिल्ली/रांची. शहरी विकास मंत्रालय की ओर से आयोजित की गयी स्वच्छता सर्वेक्षण-2017 प्रतियोगिता का परिणाम जारी कर दिया गया है. इंदौर को देश में सबसे साफ शहर घोषित किया गया है. दूसरे नंबर पर भोपाल और तीसरे स्थान पर आंध्र प्रदेश का विशाखापट्टनम शहर है. पिछले वर्ष पहले नंबर पर रहनेवाला मैसूर इस बार पांचवें स्थान पर है.
झारखंड के चास को 41 वीं रैंकिंग हासिल हुई है. स्वच्छता के मामले में रांची को चास, जमशेदपुर, गिरिडीह और हजारीबाग ने पीछे छोड़ दिया है. जमशेदपुर को 64 वीं, गिरिडीह को 81 वीं और हजारीबाग को 91 वीं रैंकिंग मिली है. वहीं, रांची को 117 वीं रैंकिंग से संतोष करना पड़ा है. 10 लाख से अधिक की आबादी वाले शहरों में रांची की स्थित सुधरी है. इस केटोगरी में रांची को 36 वीं रैंकिंग (पिछले साल 62 वीं रैंकिंग) मिली है. पर इसी केटोगरी में जमशेदपुर को 26 वां रैंक (पिछले साल 66 वां रैंक) और धनबाद को 33 वां रैंक (पिछले साल 73 वां रैंक) मिला है.
टॉप 100 में झारखंड के चार शहर : देश के टाॅप 100 साफ शहरों की सूची में बिहार का एक भी शहर नहीं है. वहीं, झारखंड के चार शहरों को 100 साफ शहरों की सूची में शामिल किया गया है. इस प्रतियोगिता के लिए देश के 434 शहरों में सर्वेक्षण क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया ने चार जनवरी से चार फरवरी तक सर्वे किया था. सर्वे के परिणाम की घोषणा करते हुए केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा : यह शहरी क्षेत्र के लोगों का स्वच्छता के प्रति जनादेश है.
ये 434 शहर कुल शहरी आबादी का 60 फीसदी हैं. इन शहरों के 80 फीसदी लोगों का मानना है कि पहले के मुकाबले स्वच्छता के मानक बेहतर हुए हैं. मध्य प्रदेश, गुजरात, झारखंड, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में स्वच्छता की दिशा में व्यापक बदलाव लाने की पहल की जा रही है. सर्वेक्षण के आंकड़ों का अध्ययन करने से बिहार, राजस्थान, पंजाब और केरल में स्वच्छता की स्थिति चिंताजनक लग रही है. बिहार के 27 शहरों का सर्वेक्षण किया गया, जिसमें 19 शहरों की रैंकिंग 300 से नीचे है, जबकि 15 शहर नीचे से 100 शहरों की सूची में हैं.
सर्वेक्षण के लिए मानदंड
स्वच्छ सर्वेक्षण-2017 प्रतियोगिता कुल 2000 अंकों की थी. इस बार दो लाख से अधिक आबादी वाले शहरों को रैंकिंग में शामिल किया गया. कुल 434 शहरों के बीच स्वच्छता सर्वेक्षण की प्रतियोगिता हुई है. सर्वेक्षण क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया ने 434 शहरों और कस्‍बों में 17500 स्‍थानों पर आकलन के लिए 421 मूल्‍यांकनकर्ता तैनात किये थे. अन्‍य 55 व्‍यक्ति नियमित रूप से वास्‍तविक समय में सर्वेक्षण प्रक्रिया की निगरानी कर रहे थे. सर्वेक्षण के मानक कचरा उठाव व सफाई, खुले में शौच से मुक्त, क्षमता निर्माण और सूचना, नागरिक संतुष्टि, शिक्षा व व्यवहार परिवर्तन थे.
क्या है उद्देश्य
सर्वेक्षण का उद्देश्‍य शहरों और कस्‍बों को खुले में शौच से मुक्त कराने, नगरपालिका के ठोस कचरा प्रबंधन की प्रक्रिया में सुधार करने व प्राथमिकता आधारित स्‍वच्‍छता के परिदृश्‍य में सुधार के बारे में जानकारी हासिल करना है
इंदौर सबसे साफ क्यों
ओवरऑल 1808 अंक
80 फीसदी वार्डों में डोर टू डोर कचरा उठाव
350 गाड़ियों से दो फेरों में सूखा व गीला कचरा का उठाव.
इन वाहनों पर कैलाश खेर का गीत ‘स्वच्छ भारत का इरादा कर लिया हमने’ बजता है.
75 फीसदी कमर्शियल एरिया में दो बार सफाई
कचरा प्रोसेसिंग प्लांट, शहर की सफाई से नागरिक संतुष्ट
10 सबसे साफ शहर
इंदौर
भोपाल
विशाखापत्तनम
सूरत
मैसूर
तिरुचरापल्ली
नयी दिल्ली
नवी मुंबई
तिरुपति
बड़ोदरा
10 सबसे गंदे
गोंडा
भुसावल
बगहा
हरदोई
कटिहार
बहराइच
मुक्तसर
अबोहर
शाहजहांपुर
खुर्दा.
झारखंड
शहर रैंकिंग अंक
चास 41 1470
जमशेदपुर 64 1349
गिरिडीह 81 1306
हजारीबाग 91 1269
देवघर 102 1232
धनबाद 109 1218
रांची 117 1203
मानगो 131 1172
आदित्यपुर 144 1121
चास और जमशेदपुर को मिला अवार्ड
केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू और सचिव राजीव गौबा ने चास और जमशेदपुर को बेहतर रैंकिंग के लिए सम्मानित भी किया है. नगर विकास विभाग के प्रभारी सचिव व स्वच्छ भारत मिशन के मिशन निदेशक राजेश शर्मा, बोकारो के डीसी राय महिपत रे, जमशेदपुर के डीसी अमित कुमार ने अवार्ड लिया. कार्यक्रम में चास नगरपालिका के सीइओ कृष्ण कुमार, जमशेदपुर के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय भी उपस्थित थे.
केंद्रीय शहरी विकास मंत्री ने कहा कि झारखंड मूवर्स एंड शेकर्स में शामिल रहा. मध्यप्रदेश, गुजरात, झारखंड और छत्तीसगढ़ में अच्छी प्रतियोगिता हुई. झारखंड ने बेहतर प्रदर्शन किया
.
स्वस्थ प्रतिस्पर्धा शुभ संकेत : पीएम
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, स्वच्छ बनने के लिए शहरों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा देश की बेहतरी लिए शुभ संकेत है. सभी दस शहरों को बधाई. स्वच्छ सर्वेक्षण 2017 एक व्यापक तसवीर प्रस्तुत करता है.पिछले साल सिर्फ 10 लाख से अधिक आबादीवाले शहरों में हुआ था सर्वेक्षण, रांची को िमला था 62वां रैंक इस साल 10 लाख से अधिक आबादीवाले शहरों में रांची को 36 वां रैंक, जमशेदपुर को 26 वां रैंक, धनबाद को 33 वां रैंक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें