30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : ट्रैफिक नियम तोड़ा, पिछले तीन महीने में 982 ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड

बिना हेलमेट पहन कर बाइक चलाने और शराब पीकर गाड़ी चलाने के सबसे अधिक मामले

वरीय संवाददाता, रांची. रांची में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की अब खैर नहीं. जनवरी से मार्च 2025 के बीच ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले 982 लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किया गया है. सबसे ज्यादा उन्हीं लोगों को पकड़ा गया है, जो बिना हेलमेट पहन कर बाइक चला रहे थे या शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे. इतना ही नहीं तीन से अधिक चालान नहीं भरने वालों पर भी कार्रवाई की गयी है. जनवरी महीना में ही 473 लाइसेंस सस्पेंड किये गये. इनमें 185 लोग शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे, 73 लोग बिना हेलमेट के थे और कुछ लोग बिना परमिट गाड़ी लेकर निकल पड़े थे. फरवरी में 243 लोगों का लाइसेंस गया. इसमें 203 लोग शराब और रैश ड्राइविंग के आरोप में पकड़े गये, जबकि कुछ लोगों ने सीट बेल्ट और हेलमेट नहीं लगाया था. मार्च में 266 लाइसेंस निलंबित हुए. सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि अकेले मार्च में ही 334 लोग शराब या खतरनाक ड्राइविंग के आरोप में पकड़े गये. हेलमेट न पहनने पर 26 लोगों का लाइसेंस सस्पेंड किया गया. अगर तीन महीने के आंकड़े जोड़ें, तो 722 लोगों ने शराब पीकर या तेज रफ्तार से गाड़ी चलायी, 117 बिना हेलमेट के थे, 52 ने बिना परमिट गाड़ी चलायी और 31 ने सीट बेल्ट नहीं लगायी थी. मामले में डीटीओ का कहना है कि अब ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel