11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगले 72 घंटों में राज्‍य के सभी अवैध बूचड़खाने बंद करने का CM रघुवर दास का आदेश

रांची : राज्‍य सरकार ने लोक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये अगले 72 घंटों के अंदर राज्यभर के सभी अवैध वधशाला (बूचड़खाना) बंद करने का निर्देश दिया है. इस संबंध में गृह विभाग के प्रधान सचिव एसकेजी रहाटे ने राज्य के सभी उपायुक्तों, वरीय आरक्षी अधीक्षकों एवं आरक्षी अधीक्षकों, सभी नगर निगम, नगर निकाय […]

रांची : राज्‍य सरकार ने लोक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये अगले 72 घंटों के अंदर राज्यभर के सभी अवैध वधशाला (बूचड़खाना) बंद करने का निर्देश दिया है. इस संबंध में गृह विभाग के प्रधान सचिव एसकेजी रहाटे ने राज्य के सभी उपायुक्तों, वरीय आरक्षी अधीक्षकों एवं आरक्षी अधीक्षकों, सभी नगर निगम, नगर निकाय तथा अधिसूचित क्षेत्र को पत्र लिख कर निर्देश दिया है कि अपने जिले में चल रहे अवैध बूचड़खानों को अगले 72 घण्टे के अंदर बंद करने की कार्रवाई करें.

उन्होंने यह भी निदेश दिया कि सभी अवैध बूचड़खानों को नोटिस दें कि वे अगले 72 घण्टे के अंदर अवैध बूचड़खानें बंद करें अन्यथा उन पर कार्रवाई की जायेगी. पत्र में कहा गया कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके अधिकार क्षेत्र में कोई भी अवैध बूचड़खाने न चलें. साथ ही सभी पुलिस थाने अपने क्षेत्र में चल रहे अवैध बूचड़खानों को बंद करें.

उन्होंने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी नोडल पदाधिकारी होंगे तथा वे इस आदेश का पालन हो रहा है या नहीं इसे सुनिश्चित करने के लिए इसकी लगातार मॉनिटरिंग करेंगे. राज्य सरकार ने यह भी आदेश दिया है कि वैध बूचडखानें भी सरकार के पशुपालन, स्वास्थ्य विभाग एवं निगम निकाय द्वारा जारी किये गये नियमों एवं शर्तों के मुताबिक चले, इसे सुनिश्चित करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें