हादसा: अनियंत्रित ट्रक घर में घुस कर पलटा, चालक समेत दो की मौत
21 Jan, 2017 7:03 am
विज्ञापन
सिल्ली: सिल्ली-पतराहातू मार्ग पर छोटाचांगड़ू चौक के पास शुक्रवार की शाम अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे एक घर में घुस कर पलट गया. मौके पर ही जलेश्वरी देवी नामक महिला की मौत हो गयी. जबकि ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं घटना से गुस्साये लोगों ने घायल चालक की जम कर पिटाई […]
विज्ञापन
सिल्ली: सिल्ली-पतराहातू मार्ग पर छोटाचांगड़ू चौक के पास शुक्रवार की शाम अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे एक घर में घुस कर पलट गया. मौके पर ही जलेश्वरी देवी नामक महिला की मौत हो गयी. जबकि ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.
वहीं घटना से गुस्साये लोगों ने घायल चालक की जम कर पिटाई कर दी. विरोध में रोड जाम कर दिया. सूचना मिलने पर सिल्ली थाना प्रभारी रणजीत मिंज घटनास्थल पर पहुंचे. स्थिति को नियंत्रण में किया. उन्हें चालक भी मृत अवस्था में मिला. महिला व चालक के शव को दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से निकालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. बाद में जेसीबी मशीन की मदद से शव को बाहर निकाला गया.
ठेला को धक्का मार कर भाग रहा था ट्रक : ट्रक (जेएच टू वाइ-7035) सिल्ली के बुंडू मोड़ पर मुरी की ओर से पतराहातू के लिए ज्योंहि मुड़ा कि वहां खड़े एक ठेला में धक्का मार दिया.
जिससे ठेला बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया व ठेला चालक बाल-बाल बचा. घटना के बाद चालक ट्रक को भगा ले गया. यह देख कुछ मोटरसाइकिल सवार ट्रक का पीछा करने लगे. उनसे बचने के लिए चालक ने ट्रक की गति काफी तेज कर दी व करीब आठ
किमी दूर छोटाचांगडू चौक के पास ट्रक अनियंत्रित होकर घर में घुस कर पलट गया.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन










