ट्रक की चपेट में आ कर जीजा की मौत, साली गंभीर रूप से घायल

पतरातू-मैक्लुस्कीगंज टू लेन सड़क पर कोले स्टेशन के निकट शनिवार को अज्ञात एलपी ट्रक ने एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया.
पिपरवार. पतरातू-मैक्लुस्कीगंज टू लेन सड़क पर कोले स्टेशन के निकट शनिवार को अज्ञात एलपी ट्रक ने एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. इस दुर्घटना में उलिहातू, रांची निवासी परमेश्वर महतो (32) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, किरिगड़ा निवासी लीलावती कुमारी (19) वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गयी. हादसे में लड़की का पैर फैक्चर हो गया. घटना सुबह लगभग नौ बजे की है. जानकारी के अनुसार दुर्घटना के बाद चालक ट्रक को लेकर भागने में सफल रहा. सूचना मिलने के बाद बुढ़मू थाना की गश्ती पुलिस ने मृत युवक व घायल लड़की को बचरा अस्पताल पहुंचाया. जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने युवक परमेश्वर महतो को मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायल लीलावती का प्राथमिक उपचार कर बेहतर ईलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार घायल लड़की किरिगड़ा निवासी लालमोहन महतो की बेटी है. ट्रेन छूट जाने के बाद वह जीजा परमेश्वर गंझू के साथ बाइक पर बीए की परीक्षा देने रामगढ़ जा रही थी. लेकिन कोले स्टेशन के आगे तीखी मोड़ पर हादसा हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने युवक के शव को घटनास्थल पर रख दिया और पतरातू-मैक्लुस्कीगंज सड़क जाम कर दी. जिससे सड़क के दोनो ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद केरेडारी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. लेकिन ग्रामीणो के विरोध के वजह से पुलिस शव को उठा नहीं सकी. बाद में बड़कागांव विधायक रौशन लाल चौधरी के निर्देश पर पिपरवार के भाजपा कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंचे. प्रशासन से मुआवजे की मांग की. इस पर प्रशासन द्वारा सरकार की ओर से मृतक के आश्रित परिवार को दो लाख रुपये देने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद केरेडारी पुलिस शव को कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिए हजारीबाग ले गयी. शाम चार बजे उक्त मार्ग से वाहनों का आवागमन प्रारंभ हो सका. जानकारी के अनुसार मृतक परमेश्वर महतो शनिवार सुबह ही किरिगड़ा अपनी ससुराल आया था. उसके दो बच्चे हैं. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
पतरातू-मैक्लुस्कीगंज टू लेन सड़क पर कोल स्टेशन के निकट हुआ हादसा
परमेश्वर गंझू अपनी साली को परीक्षा दिलाने ले जा रहा था रामगढ़
मुआवजे को लेकर ग्रामीणो ने की सड़क जाम
प्रशासन द्वारा मृतक को दो लाख मुआवजा देने का आश्वासन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










