रांची में पहली बार मारवाड़ महोत्सव की धूम, बरसा राजस्थानी रंग


रांची में मारवाड़ महोत्सव का भव्य आयोजन
Marwad Mahotsav: झारखंड में पहली बार मारवाड़ महोत्सव का आयोजन किया गया है. रविवार तक चलने वाले इस महोत्सव में राजस्थानी परंपरा की पूरी झलक दिख रही है.
Marwad Mahotsav: झारखंड की राजधानी रांची में झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन एवं मारवाड़ी सहायक समिति के संयुक्त तत्वावधान में पहली बार मारवाड़ महोत्सव का आयोजन किया गया. इस समारोह में राजस्थानी परंपरा की समृद्ध विरासत देखने को मिली. हरमू के मारवाड़ी भवन में मारवाड़ महोत्सव 2026 का उद्घाटन शुक्रवार को राज्यपाल संतोष गंगवार ने किया. उन्होंने इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान और मारवाड़ी समाज की संस्कृति काफी समृद्ध है. यहां के लोग ग्रामीण लोगों के साथ घुलमिल कर उनकी कला संस्कृति को संरक्षित रखते हुए अपनी संस्कृति को भी समृद्ध बनाते हैं. यही उनकी पहचान है.
मारवाड़ी समाज का गौरवशाली इतिहास
राज्यपाल ने कहा कि मारवाड़ी समाज का योगदान न सिर्फ राज्य में बल्कि पूरे देश में स्मरणीय, प्रेरणादायक और गौरवशाली रहा है. यह समाज अपनी समृद्ध संस्कृति, सभ्यता, विविधता में एकता, परोपकार की भावना और कठोर परिश्रम के लिए जाना जाता है. देश में आयी विपरीत परिस्थिति के समय भी यह समाज हमेशा आगे रहा है. विशिष्ट अतिथि अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कुमार गोयनका ने कहा कि सम्मेलन समाज को संगठित कर सेवा, संस्कार और संस्कृति के संरक्षण के लिए निरंतर प्रयासरत है.
राष्ट्रीय महामंत्री केदारनाथ गुप्ता ने संगठन की भावी योजनाओं पर प्रकाश डाला. महोत्सव के मुख्य संयोजक अरुण भरतिया ने तीन दिवसीय कार्यक्रम की पूरी जानकारी दी. इस दौरान समाजसेवी भागचंद पोद्दार को उनके उल्लेखनीय सामाजिक योगदान के लिए मरणोपरांत झारखंड समाज रत्न से अलंकृत किया गया.
राज्यपाल ने की घूमर नृत्य की तारीफ
उद्घाटन समारोह के बाद राज्यपाल ने महोत्सव में लगाये गये स्टॉल्स का निरीक्षण किया और कठपुतली और घूमर नृत्य की सराहना की. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल ने की. संचालन पवन शर्मा और धन्यवाद ज्ञापन विनोद कुमार जैन ने किया. इस अवसर पर सम्मेलन में प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के वरीय उपाध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष गोवर्धन गाड़ोदिया, पूर्व सांसद महेश पोद्दार, अजय मारू, संजय हलालका, राजकुमार केडिया, संजीव विजयवर्गीय, मनोज चौधरी, रमन वोडा, अशोक नारसरिया, कमल केडिया, मुकेश काबरा, कौशल राजगढ़िया, अनिल अग्रवाल, पीयूष मोर, विकास मोदी, प्रमोद सारस्वत, अशोक पुरोहित सहित अन्य उपस्थित थे.
रामायण पर आधारित नृत्य नाटिका का हुआ मंचन
मारवाड़ महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक संध्या में कोलकाता से आये कलाकारों ने रामायण पर आधारित जीवंत राम कथा की प्रस्तुति दी. नृत्य-नाटिका के माध्यम से भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र, मर्यादा, त्याग और धर्म की महिमा को सजीव रूप में उतारा गया. इस अवसर पर राम-सीता वनगमन, हनुमान मिलन और विजय प्रसंग की प्रस्तुति ने लोगों को रामकाल की याद को तरोताजा कर दिया. इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, विधायक सरयू राय आदि उपस्थित थे.
राजस्थानी व्यंजनों की महक
झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त महामंत्री सह प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि महोत्सव में राजस्थान से आए लगभग 40 कलाकारों द्वारा घूमर, कालबेलिया, लोकगीत, लोकनाट्य सहित अनेक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी. साथ ही चोखी धाणी शैली के राजस्थानी व्यंजन, पारंपरिक वेशभूषा प्रतियोगिता, मेहंदी, पगड़ी बांधने की कला, हास्य कार्यक्रम और लोकसंगीत दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे. यहां राजस्थानी व्यंजनों के स्टॉल को लोगों ने खूब पसंद किया और नये-नये व्यंजनों का लुत्फ उठाया. 100 रुपये राजस्थानी थाली में भरपेट भोजन का आनंद लिया जा सकता है.
साज-सज्जा ने खींचा ध्यान
मारवाड़ी भवन में राजस्थानी परंपरा और वहां की साज-सज्जा देखने को मिली. आयोजन स्थल पर वहां की कला संस्कृति और समृद्ध विरासत दिख रही है. पुराने किले से लेकर राजमहल की राजसी ठाठ-बाट के अलावा कठपुतली, घूमर और कालबेलिया नृत्य का सजीव प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम को पेश करने जयपुर से राहुल भट्ट के निर्देशन में 25 लोगों की टीम आयी है. इसके अलावा बाइस्कोप, हुक्का स्थल, राजस्थानी व्यंजन, पगड़ी बांधने का प्रशिक्षण, कपड़े की बिक्री, तोता पंडित, बच्चों के खिलौने और पापड़ की दुकानें भी सजी है.
रविवार को मारवाड़ महोत्सव का आखिरी दिन है.
ये भी पढ़ें…
झारखंड बंद के दौरान गुमला में उग्र विरोध, CM हेमंत को चेतावनी, कई प्रदर्शनकारी हिरासत में
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. झारखंड की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए