सोमा मुंडा हत्या के विरोध में बंद रहा खलारी कोयलांचल

झारखंड बंद का खलारी कोयलांचल क्षेत्र में मिलाजुला असर देखने को मिला.
खलारी. खूंटी के आदिवासी नेता पड़हा राजा सोमा मुंडा की हत्या के विरोध में आदिवासी संगठनों द्वारा आहूत झारखंड बंद का खलारी कोयलांचल क्षेत्र में मिलाजुला असर देखने को मिला. आदिवासी संगठन सरना समिति खलारी के बैनर तले आयोजित बंद में काफी संख्या में आदिवासी समाज के लोग सड़क पर उतरे. बंद के दौरान केडी मुख्य बाजार, डकरा, खलारी मुख्य बाजार, खलारी शहीद चौक, बैंक चौक सहित विभिन्न इलाकों में दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहे. हालांकि मेडिकल दुकानों और स्कूलों को बंद से अलग रखा गया. बंद के समर्थन में आदिवासी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में घूम-घूम कर प्रतिष्ठानों को बंद कराया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने पड़हा राजा सोमा मुंडा की हत्या के दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी, कड़ी से कड़ी सजा तथा फांसी देने की मांग की. बंद के दौरान राजकुमार उरांव, रामलखन गंझु, रंथु उरांव, पंकज मुंडा, किशन मुंडा, वीरेंद्र मुंडा, जोगिंदर मुंडा, सुभाष उरांव, महेंद्र उरांव, देवपाल मुंडा, कन्हाई पासी, जालिम सिंह, चरका मुंडा, नीरज उरांव, प्रभाकर गंझु, हरक बहादुर थापा, मलका मुंडा, अमित गंझू, मनोज मुंडा, विनय मुंडा, राजेश मुंडा, लालजी मुंडा, रामलखन मुंडा, सनी लोहार, लालचंद विश्वकर्मा, रमेश तुरी, हैदर, शनि उरांव, राहुल गंझु, सोहराय गंझु, मंटू मुंडा सहित बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग शामिल थे.
आदिवासी संगठनों ने की हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










