17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी नीतियों का विरोध करने वालों से अपराधियों जैसा सलूक

दुमका: पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी शुक्रवार को दुमका सेंट्रल जेल पहुंचे और जेल में बंद उन छात्रों से मुलाकात की, जिन्हें 25 नवंबर को दुमका में सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ झारखंड बंद के दौरान एसपी कॉलेज के समक्ष हुई आगजनी के मामले में नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस ने दो […]

दुमका: पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी शुक्रवार को दुमका सेंट्रल जेल पहुंचे और जेल में बंद उन छात्रों से मुलाकात की, जिन्हें 25 नवंबर को दुमका में सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ झारखंड बंद के दौरान एसपी कॉलेज के समक्ष हुई आगजनी के मामले में नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस ने दो अलग-अलग मामले दर्ज किये थे़ .

15 को नामजद तथा 1200 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद चार छात्र एसपी कॉलेज हॉस्टल से गिरफ्तार किये गये थे. मुलकात के बाद श्री मरांडी ने कहा कि सरकार की नीतियों का विरोध करनेवालों के साथ सरकार अपराधियों की तरह व्यवहार कर रही है. उनके गलत कामों का जो विरोध कर रहा है, उसे जेल में डाला जा रहा है.

मुलाकात के लिए मरांडी को कराया इंतजार, गुस्साये : इधर पार्टी की ओर से कहा गया कि दुमका जेल में छात्रों से मिलने गये बाबूलाल मरांडी को इंतजार करना पड़ा़ श्री मरांडी को आम मुलाकाती के तरह जेल में मिलने दिया गया़ उन्होंने छात्रों से खड़े-खड़े मुलाकात कराया गया़ मरांडी को मुलाकात की प्रक्रिया में ही लगभग आधे घंटे का वक्त लगा. जेल में छात्रों से मिलने के पहले श्री मरांडी सहित अन्य मुलाकातियों का परिचय पत्र लिया गया. तस्वीर लेकर संबंधित पोर्टल पर उनका पंजीकरण किया गया. मुलाकाती के नाम, मुलाकात के उद्देश्य व बंदी से उनके रिश्ते के बारे में पूछताछ करते हुए पूरी रिकाॅर्डिंग की गयी. इधर इस प्रकरण से श्री मरांडी नाराज है़ं .
उन्होंने कहा कि मुलाकात करनेवालों के साथ जैसा किया जा रहा है, ऐसा लगता है कि सरकार ने कुछ हिदायत दे रखी है या उन्हें संस्कार भी नहीं मालूम है. उन्होंने कहा कि वे प्रदेश के सीएम रह चुके हैं, नियम-कानून से वाकिफ भी हैं. जब उन्हें इतनी परेशानी हुई, तो आम जनता को किस तरह की परेशानी झेलनी पड़ती होगी, यह सहज ही समझा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें